धार। जिले के टांडा थाना अंतर्गत पूरा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय किसान रतन सिंह की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल मृतक रात को खेत पर गया था, तभी उस पर अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. मृतक का बेटा सुनील जब सुबह खेत पर गया, तो घटना की जानकारी लगी. सुनील की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संदिग्ध पाकर धार से एफएसएल टीम को बुलाया. FSL टीम ने मौके का मुआयना कर पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.