धार। जिले के तिरला थाना अंतर्गत ग्राम नानन खेड़ी के किसान ने फांसी के फंदे को गले लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक किसान अमर सिंह पटेल के भतीजे अरविंद सिंह पटेल ने बताया कि बैंक लोन न चुका पाने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
अरविंद ने बताया कि अमर ने बैंक ऑफ इंडिया बोराबाखल से 4 लाख रुपय के साथ ग्रामीण विकास बैंक से 1 लाख का लोन ले रखा था. अमर की फसल अधिक बारिश होने के चलते खराब हो गई थी. बैंक के कर्ज को लेकर किसान अमर सिंह काफी परेशान था, जिससे वह डिप्रेशन में आ गया. कर्ज माफी की योजना में भी उसने अपना फॉर्म भरा था, लेकिन उसका भी लाभ अमर को नहीं मिला.
बैंक कर्ज से परेशन होने के चलते किसान अमर सिंह पटेल ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.