ETV Bharat / state

मयखाने पहुंच गये स्कूल जा रहे गुरूजी, टल्ली होकर सड़क पर ही लगा दी क्लास - मध्य प्रदेश

धार जिले के पडुरिया गांव के स्कूल में पदस्थ शिक्षक अशोक दताया ने शराब के नशे में सड़क पर जमकर हंगामा किया. शिक्षक की इस करतूत पर स्थानीय लोगों ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.

शराब के नशे में टल्ली टीचर
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:45 PM IST

धार/बदनावर। कीचड़ में अटखेलिया कर रहे ये जनाब कंधों पर देश का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है. हूजुर घर से निकले तो थे बच्चों को तालीम देने के लिए. पर रास्ते में महखाना देख साहब की नियत बदल गई और स्कूल की बजाए महखाने पहुंचकर जाम पर जाम छलकाने लगे. जब शराब का सूरुर चढ़ा तो बाइक स्टार्ट कर स्कूल की तरफ निकल पड़े. ऐसे में ये साहब बच्चों को क्या तालीम देते.

टल्ली शिक्षक का हंगामा

हालांकि गुरुजी स्कूल तक पहुंच नहीं पाए क्योंकि उनके लड़खड़ाते कदम उनका साथ नहीं दे रहे थे. तब गुरुजी ने सड़क पर हाईबोल्टेज क्लास लगा दी. जिसमें बच्चे-बड़े-बूढ़े सभी ने शिक्षक से तालीम ली और गुरुजी के खूब मजे लिए. बदन पर उजली पौशाक के साथ कीचड़ में लिपटे अशोक दताया पडुरिया गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ है. लेकिन मसाब शराब के शौकीन है. यही वजह है कि महखाना देख खुद को रोक नहीं पाते. फिर उनको न तो समय का ध्यान रहता है और न जिम्मेदारियों का.

गुरुजी की इस करतूत पर स्थानीय लोग आक्रोशित है. पुलिस में शिकायत भी की गई है लेकिन सवाल यह है कि नशे में टल्ली होकर गुरुजी जब इस तरह कीचड़ में पड़े रहेंगे तो कैसे पढ़ेगा इंडिया. और जब पढ़ेगा ही नहीं इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया.

धार/बदनावर। कीचड़ में अटखेलिया कर रहे ये जनाब कंधों पर देश का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है. हूजुर घर से निकले तो थे बच्चों को तालीम देने के लिए. पर रास्ते में महखाना देख साहब की नियत बदल गई और स्कूल की बजाए महखाने पहुंचकर जाम पर जाम छलकाने लगे. जब शराब का सूरुर चढ़ा तो बाइक स्टार्ट कर स्कूल की तरफ निकल पड़े. ऐसे में ये साहब बच्चों को क्या तालीम देते.

टल्ली शिक्षक का हंगामा

हालांकि गुरुजी स्कूल तक पहुंच नहीं पाए क्योंकि उनके लड़खड़ाते कदम उनका साथ नहीं दे रहे थे. तब गुरुजी ने सड़क पर हाईबोल्टेज क्लास लगा दी. जिसमें बच्चे-बड़े-बूढ़े सभी ने शिक्षक से तालीम ली और गुरुजी के खूब मजे लिए. बदन पर उजली पौशाक के साथ कीचड़ में लिपटे अशोक दताया पडुरिया गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ है. लेकिन मसाब शराब के शौकीन है. यही वजह है कि महखाना देख खुद को रोक नहीं पाते. फिर उनको न तो समय का ध्यान रहता है और न जिम्मेदारियों का.

गुरुजी की इस करतूत पर स्थानीय लोग आक्रोशित है. पुलिस में शिकायत भी की गई है लेकिन सवाल यह है कि नशे में टल्ली होकर गुरुजी जब इस तरह कीचड़ में पड़े रहेंगे तो कैसे पढ़ेगा इंडिया. और जब पढ़ेगा ही नहीं इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया.

Intro:शराब के नशे में सड़क पर पड़ा रहा शिक्षक, खूब ड्रामा किया। डायल 100 पकड़कर थाने ले गई। Body:शराब के नशे में मारसाब---

नशे में धुत शिक्षक घंटों सड़क पर बेसुध पड़ा रहा।

बच्चे स्कूल में करते रहे इंतजार

बदनावर। ग्राम पडुनिया के शासकीय स्कूल का शिक्षक सड़क पर शराब के नशे में घंटों बेसुध पड़ा रहा। इस पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है।

हमारे समाज में शिक्षक यानी गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। किन्तु कुछ शिक्षक इसको बदनाम कर रहे है। यहाँ पडुनिया के सरकारी स्कूल में पढाने वाला शिक्षक अशोक दताया नशे में सड़क पर पड़ा रहा।

जब ग्रामीण सड़क से गुजर रहे थे तो उन्होंने शिक्षक को नशे में चूर सड़क में बेसुध देखा। उसकी इस हरकत से यहां ग्रामीण भी परेशान हुए। शिक्षक की इस करतूत से बच्चों पर क्या असर होगा इसका अंदाजा लगया जा सकता है। इस घटना से ग्रामीणों ने तीखी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह शिक्षक हमेशा ऐसे ही नशे में चूर रहता है। शिक्षा विभाग के बीआरसी डीएन गुजराती ने बताया कि हमे सूचना मिली है। में जांच करता रहा हु। Conclusion:फिलहाल पुलिस शराबी शिक्षक को थाने पर लाई है। उधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इस हरकत की शिकायत की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.