धार। गुजरात सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सरदार सरोवर बांध पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. सरदार सरोवर बांध को 138 मीटर तक भरा गया है, जिसके चलते कई जिले के गांव जलमग्न हो गए है. इसी के विरोध में नर्मदा बचाओं आंदोलन के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर कसरावद पुल पर चक्का जाम किया है. साथ ही विरोध स्वरुप पीएम मोदी के जन्मदिन को लोगों ने सिर मुंडवा कर डूब प्रभावित गांव के लोगों का मृत्यु दिन मनाया.
सरदार सरोवर बांध में अधिक पानी भरने से जिले के कई गांव जलमग्न हैं. इसी के विरोध में नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर बड़वानी और धार जिले को जोड़ने वाले कसरावद पुल पर चक्का जाम किया.
लोगों ने बताया कि सरदार सरोवर को तय समय से पहले 138 मीटर तक भरा गया, जिसके चलते बैक वाटर लेवल में कई गांव डूब गए. जो डूब प्रभावित गांव के सर्वे से बाहर थे. ऐसे में उन गांव के लोगों को जीते जी मार दिया गया है, इसीलिए पीएम मोदी के जन्मदिन को मृत्यु दिन मना कर, सिर मुंडवा कर मोदी जी को उनके जन्मदिन का तोहफा दे रहे हैं.