ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सरदार सरोवर बांध के डूब पीड़ितों ने सिर मुंडवा कर जताया विरोध - Head Mundwana

धार जिले में डूब प्रभावित कई गांव के लोगों ने पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर नर्मदा बचाई आंदोलन के बैनर तले चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सिर मुंडवा कर डूब प्रभावितों का मृत्युदिन मनाया.

डूब पीड़ितों ने सिर मुडंवा कर किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 10:00 PM IST

धार। गुजरात सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सरदार सरोवर बांध पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. सरदार सरोवर बांध को 138 मीटर तक भरा गया है, जिसके चलते कई जिले के गांव जलमग्न हो गए है. इसी के विरोध में नर्मदा बचाओं आंदोलन के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर कसरावद पुल पर चक्का जाम किया है. साथ ही विरोध स्वरुप पीएम मोदी के जन्मदिन को लोगों ने सिर मुंडवा कर डूब प्रभावित गांव के लोगों का मृत्यु दिन मनाया.

डूब पीड़ितों ने सिर मुडंवा कर किया विरोध प्रदर्शन

सरदार सरोवर बांध में अधिक पानी भरने से जिले के कई गांव जलमग्न हैं. इसी के विरोध में नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर बड़वानी और धार जिले को जोड़ने वाले कसरावद पुल पर चक्का जाम किया.

लोगों ने बताया कि सरदार सरोवर को तय समय से पहले 138 मीटर तक भरा गया, जिसके चलते बैक वाटर लेवल में कई गांव डूब गए. जो डूब प्रभावित गांव के सर्वे से बाहर थे. ऐसे में उन गांव के लोगों को जीते जी मार दिया गया है, इसीलिए पीएम मोदी के जन्मदिन को मृत्यु दिन मना कर, सिर मुंडवा कर मोदी जी को उनके जन्मदिन का तोहफा दे रहे हैं.

धार। गुजरात सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सरदार सरोवर बांध पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. सरदार सरोवर बांध को 138 मीटर तक भरा गया है, जिसके चलते कई जिले के गांव जलमग्न हो गए है. इसी के विरोध में नर्मदा बचाओं आंदोलन के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर कसरावद पुल पर चक्का जाम किया है. साथ ही विरोध स्वरुप पीएम मोदी के जन्मदिन को लोगों ने सिर मुंडवा कर डूब प्रभावित गांव के लोगों का मृत्यु दिन मनाया.

डूब पीड़ितों ने सिर मुडंवा कर किया विरोध प्रदर्शन

सरदार सरोवर बांध में अधिक पानी भरने से जिले के कई गांव जलमग्न हैं. इसी के विरोध में नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर बड़वानी और धार जिले को जोड़ने वाले कसरावद पुल पर चक्का जाम किया.

लोगों ने बताया कि सरदार सरोवर को तय समय से पहले 138 मीटर तक भरा गया, जिसके चलते बैक वाटर लेवल में कई गांव डूब गए. जो डूब प्रभावित गांव के सर्वे से बाहर थे. ऐसे में उन गांव के लोगों को जीते जी मार दिया गया है, इसीलिए पीएम मोदी के जन्मदिन को मृत्यु दिन मना कर, सिर मुंडवा कर मोदी जी को उनके जन्मदिन का तोहफा दे रहे हैं.

Intro:सर मुंडवा कर नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोगों ने मोदी जी को जन्मदिन के मौके पर दिया श्रद्धांजलि स्वरुप तोहफा


Body:गुजरात सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन मौके पर सरदार सरोवर बांध पर कार्यक्रम आयोजित किया और मोदी जी के जन्मदिन पर सरदार सरोवर बांध को 138 मीटर तक भरा गया जिसके चलते सरदार सरोवर बांध से धार, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर ज़िले के वह गाँव भी जलमग्न हो गये जो डूब से बाहर थे, इसी के विरोध में नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बड़वानी और धार जिले को जोड़ने वाले कसरावद पुल पर चक्का जाम किया और और विरोध स्वरूप सर मुंडवा कर मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित गांव के लोगों का मृत्यु दिन मानकर सर मुंडवा कर मोदी जी को जन्मदिन के मौके पर श्रद्धांजलि स्वरुप तोहफा दीया , वहीं चक्का जाम के दौरान बड़वानी और और गणपुर चौकड़ी की ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, सर मुंडवा रहे नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोगों ने बताया कि मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर सरदार सरोवर को तय समय सीमा से पहले 138 मीटर तक भरा गया जिसके चलते सरदार और बांध में नर्मदा का पानी 138 मीटर तक भरे जाने के चलते बैक वाटर लेवल में वह गांव में डूब गए जो सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित गांव के सर्वे में डूब से बाहर थे ऐसे में उन गांव के लोगों को जीते जी मृत्यु दी गई, इसीलिए हम आज मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर हमारा मृत्यु दिन मना कर सर मुंडवा कर मोदी जी को उनका जन्मदिन का तोहफा दे रहे हैं।


Conclusion:mp_dha_02_sir_mundan_walk_thru_pkg_7203883
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.