धार। जिले की दौड़ती हुई सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है, यहां वहां जाते हुए हजारों लोगों के कदम रुक गये हैं. धार वासी अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहे हैं, पूरा शहर खामोश है, मध्यप्रदेश का धार जिला अपनी धारदार पहचान के चलते पूरे देश में चर्चित है, जब से कोरोना वायरस महामारी ने देश में पैर पसारे हैं, तब से धार में भी कोरोना के काले बादल छा गए हैं.
धार में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 2 केस सामने आए हैं, जिसके बाद से धार में सख्ती से प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा हैं. वहीं लोग भी प्रशासन का पूरा सहयोग कर अपने घरों में रहकर पूरी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, जिसके चलते कभी तेज गति से दौड़ने वाला धार शहर थम सा गया है. सड़कों पर चारों ओर सन्नाटा पसर गया है, जो ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है.
बता दें कि, कोरोना वायरस से अब तक धार में 2 लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं जब से लॉकडाउन लगा है, तब से अब तक धार से कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में 239 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिये इंदौर लैब में भेजे जा चुके, जिनमें से अभी तक 53 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.