धार। सरदारपुर विधानसभा के गांव राजोद के किसान परमानंद बग्गड़ ने अनाज की खेती के साथ ही फल उत्पादन की ओर भी कदम बढ़ाए हैं. इससे वे भारी मुनाफा कमा रहे हैं. किसान परमानंद बग्गड़ रायपुर के वीएनआर किस्म के अमरूद की खेती कर रहे हैं. इस किस्म की खरीदी उन्होंने रायपुर से की और दो सालों में अमरूद का हरा-भरा बगीचा भी तैयार किया. परमानंद अब वीएनआर अमरूद के लगे अपने बगीचे से लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.
किसान परमानंद ने बताया कि वीएनआर अमरूद को विशेष पद्धति से तैयार किया जाता है. इस पद्धति में जब अमरूद छोटे आकार का होता है, तब उसे मौसम की मार से बचाने के लिए फोम की जाली और उसके बाद पॉलीथिन और बाद में कागज से बंद किया जाता है, ताकि अमरूद का आकार बढ़ सके और उसमें कीड़े या कोई बीमारी न लगे.
आकार में बड़ा, शुगर फ्री और बीज रहित है यह अमरूद
वीएनआर अमरूद दो साल के बाद फल देना शुरू कर देता है. अमरूद की VNR किस्म दूसरे किस्मों की अपेक्षा आकार में काफी बड़ा होता है. ये 200 ग्राम से एक किलो तक वजनी हो सकता है. इस किस्म के अमरूद में शुगर की मात्रा बहुत ही कम होती है. इसके साथ ही इसमें बीज भी ना के बराबर होते हैं, जिससे ये खाने में स्वादिष्ट लगता है और इसमें पोषक तत्वों की मात्रा भी भरपूर रहती है. इस किस्म का अमरूद खाने से डाइजेशन सिस्टम भी मजबूत होता है.
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के एस किराड़े ने बताया कि इस किस्म के अमरूद की बाजार में कीमत 60 से 100 रुपए प्रति किलो होती है.