ETV Bharat / state

अमरूद की इस किस्म से धार का ये किसान कमा रहा बड़ा मुनाफा, लोगों के बीच भारी डिमांड - Dhar Farmer Parmanand Baggad

धार के गांव राजोद का किसान अमरूद की खेती से भारी मुनाफा कमा रहा है. इस अमरूद की डिमांड दूसरे शहरों तक है.

Dhar's farmer is earning big profits from VNR guava
वीएनआर अमरूद की खेती से मुनाफा
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 8:24 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:57 AM IST

धार। सरदारपुर विधानसभा के गांव राजोद के किसान परमानंद बग्गड़ ने अनाज की खेती के साथ ही फल उत्पादन की ओर भी कदम बढ़ाए हैं. इससे वे भारी मुनाफा कमा रहे हैं. किसान परमानंद बग्गड़ रायपुर के वीएनआर किस्म के अमरूद की खेती कर रहे हैं. इस किस्म की खरीदी उन्होंने रायपुर से की और दो सालों में अमरूद का हरा-भरा बगीचा भी तैयार किया. परमानंद अब वीएनआर अमरूद के लगे अपने बगीचे से लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.

वीएनआर अमरूद की खेती से मुनाफा

किसान परमानंद ने बताया कि वीएनआर अमरूद को विशेष पद्धति से तैयार किया जाता है. इस पद्धति में जब अमरूद छोटे आकार का होता है, तब उसे मौसम की मार से बचाने के लिए फोम की जाली और उसके बाद पॉलीथिन और बाद में कागज से बंद किया जाता है, ताकि अमरूद का आकार बढ़ सके और उसमें कीड़े या कोई बीमारी न लगे.

आकार में बड़ा, शुगर फ्री और बीज रहित है यह अमरूद

वीएनआर अमरूद दो साल के बाद फल देना शुरू कर देता है. अमरूद की VNR किस्म दूसरे किस्मों की अपेक्षा आकार में काफी बड़ा होता है. ये 200 ग्राम से एक किलो तक वजनी हो सकता है. इस किस्म के अमरूद में शुगर की मात्रा बहुत ही कम होती है. इसके साथ ही इसमें बीज भी ना के बराबर होते हैं, जिससे ये खाने में स्वादिष्ट लगता है और इसमें पोषक तत्वों की मात्रा भी भरपूर रहती है. इस किस्म का अमरूद खाने से डाइजेशन सिस्टम भी मजबूत होता है.

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के एस किराड़े ने बताया कि इस किस्म के अमरूद की बाजार में कीमत 60 से 100 रुपए प्रति किलो होती है.

धार। सरदारपुर विधानसभा के गांव राजोद के किसान परमानंद बग्गड़ ने अनाज की खेती के साथ ही फल उत्पादन की ओर भी कदम बढ़ाए हैं. इससे वे भारी मुनाफा कमा रहे हैं. किसान परमानंद बग्गड़ रायपुर के वीएनआर किस्म के अमरूद की खेती कर रहे हैं. इस किस्म की खरीदी उन्होंने रायपुर से की और दो सालों में अमरूद का हरा-भरा बगीचा भी तैयार किया. परमानंद अब वीएनआर अमरूद के लगे अपने बगीचे से लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.

वीएनआर अमरूद की खेती से मुनाफा

किसान परमानंद ने बताया कि वीएनआर अमरूद को विशेष पद्धति से तैयार किया जाता है. इस पद्धति में जब अमरूद छोटे आकार का होता है, तब उसे मौसम की मार से बचाने के लिए फोम की जाली और उसके बाद पॉलीथिन और बाद में कागज से बंद किया जाता है, ताकि अमरूद का आकार बढ़ सके और उसमें कीड़े या कोई बीमारी न लगे.

आकार में बड़ा, शुगर फ्री और बीज रहित है यह अमरूद

वीएनआर अमरूद दो साल के बाद फल देना शुरू कर देता है. अमरूद की VNR किस्म दूसरे किस्मों की अपेक्षा आकार में काफी बड़ा होता है. ये 200 ग्राम से एक किलो तक वजनी हो सकता है. इस किस्म के अमरूद में शुगर की मात्रा बहुत ही कम होती है. इसके साथ ही इसमें बीज भी ना के बराबर होते हैं, जिससे ये खाने में स्वादिष्ट लगता है और इसमें पोषक तत्वों की मात्रा भी भरपूर रहती है. इस किस्म का अमरूद खाने से डाइजेशन सिस्टम भी मजबूत होता है.

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के एस किराड़े ने बताया कि इस किस्म के अमरूद की बाजार में कीमत 60 से 100 रुपए प्रति किलो होती है.

Intro:वी.एन.आर किस्म का अमरूद लगाकर धार का किसान कमा रहा है बड़ा मुनाफा, मेट्रो सिटी में बिकने जाता है धार के राजोद का वी.एन.आर किस्म का यह अमरूद


Body:धार जिले की सरदारपुर विधानसभा के ग्राम राजोद के उन्नतशील किसान परमानंद बग्गड़ ने पारंपरिक खेती के साथ खेती के क्षेत्र में नवाचात ला कर फल उत्पादन कि ओर अपने कदम बढ़ाए, और किसान परमानंद बग्गड़ ने रायपुर कि वी.एन.आर किस्म अमरूद की बागवानी कर के बड़ा मुनाफा कमाने की योजना बनाई और इसके लिए बकायदा किसान परमानंद बग्गड़ ने रायपुर से वी.एन.आर अमरूद के पौधों की खरीदी की और 2 बीघा के अपने खेत में वी.एन.आर किस्म के अमरूद का पौधा रोपण किया और 2 सालों में अमरूद का हरा भरा बगीचा तैयार किया और अब वी.एन.आर किस्म के अमरूद के अपने बगीचे से लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं

आकार में बड़ा, शुगर फ्री और बीज रहित है यह अमरूद

किसान परमानंद बग्गड़ ने बताया कि वीए.न.आर किस्म का अमरूद 2 साल के बाद फल देना शुरू कर देता है ,इस किस्म के अमरुद में बड़ी ही विशेषता होती है यह अमरुद अन्य अमरुद से आकार में काफी बड़ा होता है वी.एन.आर किस्म का अमरुद 200 ग्राम से 1 किलो वजनी तक का हो सकता है इस किस्म के अमरुद में शुगर की मात्रा बहुत ही कम होती है इसके साथ ही साथ इसमें बीज भी ना के बराबर होते हैं जिससे यह खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है ,और इसमें पोषक तत्वों की मात्रा भी भरपूर रहती है, इस किस्म का अमरूद खाने से डाइजेशन सिस्टम भी मजबूत होता है।

अमरुद को फोम की जाली, पॉलिथीन और कागज से ढक कर रखा जाता है

किसान परमानंद बग्गड़ ने बताया कि वी.एन.आर किस्म के अमरूद को विशेष पेकिंग पद्धति अपनाकर तैयार किया जाता है इस पद्धति के अंतर्गत जब वी.एन.आर किस्म का अमरूद छोटे आकार का होता है ,तब उसे हर तरह के मौसम से बचाने के लिए उसे फोम की जाली और उसके बाद पॉलिथीन और उसके बाद कागज से बंद किया जाता है, ताकि अमरुद का आकार बढ़ सके उसमें कीड़े या अन्य कोई बीमारी उसे खराब ना कर सके, इसके साथ ही साथ अमरुद को इस तरीके से बंद करने से उसमे स्क्रैच भी नहीं आते ,जिससे अमरुद का आकार भी बढ़ता है और वह दिखने में भी सुंदर लगता है, वही इस तरीके की पैकिंग से उसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व भी बने रहते हैं।

50 से 100 रुपय प्रतिकिलो तक बिकता है अमरूद ,मेट्रो सिटी में है बड़ी मांग...

वी.एन.आर किस्म के अमरूद की मांग ग्रामीण क्षेत्र के बजाय मेट्रो सिटी में अधिक से इस किस्म के अमरुद में शुगर की मात्रा कम होने के साथ में साथ बहुत कम बीज होते हैं, वही आकार में भी बहुत बड़ा होता है, इसी गुण के चलते इसकी मांग मेट्रो सिटी में अधिक होती है, वहीं बाजार में 50 से 100 रुपय प्रति किलो तक बिकता है ,खास बात यह है कि इस किस्म अमरुद को बेचने के लिए बाजार में नहीं जाना पड़ता इस किस्म के अमरूद के खरीदार ही किसानों के खेतों पर आते हैं और खेतों से ही अमरुद को खरीद कर बाजार में बेचने के लिए ले जाते हैं जिससे किसानों को बड़ा मुनाफा होता है।

अन्य किसानों के लिए बना आदर्श किसान

किसान परमानंद बग्गड़ ने बताया कि जब से उसने वी.एन.आर किस्म के अमरूद की खेती जब शुरू की है, तब से उनके इस किस्म के अमरूद की खेती को देखने के लिए दूर-दूर से किसान उसके खेत तक पहुंच रहे हैं ,इस अमरूद की खेती के बारे में उनसे जानकारी ले रहे हैं ,और वह भी अमरूद की खेती करने का मन बना रहे हैं ,जिससे किसान परमानन्द बग्गड़ अन्य किसान के लिये एक आदर्श किसान के रूप में पहचान बना रहा है।

कृषि वैज्ञानिकों ने बताया किसानों के लिए लाभकारी

वी.एन.आर किस्म के अमरूद की खेती को लेकर धार कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के.एस किराड़े ने बताया कि इस किस्म के अमरूद की खेती कर किसानों को बड़ा मुनाफा हो रहा है, इस किस्म के अमरुद में शुगर की मात्रा बहुत ही कम होती है, अमरूद में बीज भी बहुत कम होते हैं ,आकार में बहुत बड़ा होता है और खाने में स्वादिष्ट लगता है ,पोषक तत्वों की मात्रा भरपूर होती है, इसे खाने से डाइजेशन सिस्टम मजबूत होता है, वहीं बाजार में यह 60 से 100 रुपय प्रति किलो तक बिकता है जिससे किसानों को बड़ा मुनाफा होता है वही हम भी किसानों को इस किस्म की अमरूद की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो।




Conclusion:बाइट-01- परमानंद बग्गड़-वी.एन.आर किस्म के अमरूद कि खेती करने वाला ग्राम राजोद का किसान

बाइट-02-अशोक नाइम-किसान

बाइट-03-के.एस किराड़- वैज्ञानिक-कृषि विज्ञान केंद्र-धार
Last Updated : Dec 20, 2019, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.