ETV Bharat / state

'तेरे शरीर में डायन है, मैं इसे बाहर निकालूंगा' कहकर तांत्रिक ने इलाज के नाम पर महिला को मारी तलवार, हालत नाजुक

Dhar Superstition Case: 21वीं सदी में भी अंधविश्वास का बोलबाला है. आज भी लोग मनौतियों पूरी करने और इलाज के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं. जिसमें कई बार उनकी जान भी खतरे में आ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है धार जिले के बड़वानिया गांव में. सिर दर्द से परेशान महिला इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई. तांत्रिक ने उसके शरीर में डायन बताकर उसे तलवार से जख्मी कर दिया.

Tantrik attack woman with sword in dhar
धार में तलवार से महिला का इलाज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Nov 26, 2023, 10:16 AM IST

धार में तलवार से महिला का इलाज

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के बड़वानिया गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला लगातार सिर में दर्द के चलते परेशान थी, कई बार इलाज करवाया मगर आराम नहीं मिला, लगातार तकलीफ बढ़ रही थी. सिर दर्द से परेशान महिला ने इलाज के लिए काले जादू का सहारा लिया और बड़वानिया गांव के ही रहने वाले अनिल नामक व्यक्ति से इलाज करवाने गई. काला जादू करने वाले अनिल ने महिला की समस्या के बारे में बताते हुए उससे कहा कि, ''उसके शरीर में डायन है, उसे डायन को मारने के लिए उसके शरीर पर तलवार से वार करना होगा, लेकिन तलवार उसे नहीं लगेगी बल्कि उसके शरीर के अंदर मौजूद डायन को लगेगी.''

महिला के शरीर पर मारी तलवार: महिला ने उस ढोंगी बाबा की बात को मान लिया गया और ढोंगी बाबा ने महिला की पीठ पर एक नहीं बल्कि तलवार से कई बार वार किए. इसके बाद महिला को चोटे आईं और उसकी हालत खराब हो गई. जिसके बाद महिला को बड़वानी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर एमएलसी करवाने के बाद महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है. महिला के परिजनों का कहना है कि उक्त मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.

महिला के शरीर पर गंभीर चोटें: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना दिनांक 2 नवंबर शाम 6 बजे की है. जहां बड़वान्या निवासी पीड़ित महिला सिर व हाथ-पैर दर्द होने पर इलाज करवाने मोहल्ले के ही अनिल के पास गयी थी. आरोपी अनिल ने बोला की उसे हवा का चक्कर है जिसे वह तंत्र मंत्र से ठीक करेगा. पीड़िता के मना करने पर भी आरोपी, उसके भाई जितेन्द्र तथा उसका एक साथी उक्त तीनों ने उससे मारपीट की. अनिल ने मंत्र पढ़कर तलवार से शरीर पर हमला किया. जिससे महला के उल्टे हाथ की कलाई, घुटने, उल्टे हाथ की हथेली में, कंधों और पीठ पर गंभीर जख्म हो गए.

Also Read:

पुलिस ने 3 के खिलाफ दर्ज किया केस: कुक्षी एसडीओपी, सुनील गुप्ता का कहना है कि ''तांत्रिक द्वारा महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनिल व उसके साथियों पर धारा 294, 323, 324, 506 वा 34 IPC के तहत प्रकरण कर मामला जांच में लिया है. जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा.''

धार में तलवार से महिला का इलाज

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के बड़वानिया गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला लगातार सिर में दर्द के चलते परेशान थी, कई बार इलाज करवाया मगर आराम नहीं मिला, लगातार तकलीफ बढ़ रही थी. सिर दर्द से परेशान महिला ने इलाज के लिए काले जादू का सहारा लिया और बड़वानिया गांव के ही रहने वाले अनिल नामक व्यक्ति से इलाज करवाने गई. काला जादू करने वाले अनिल ने महिला की समस्या के बारे में बताते हुए उससे कहा कि, ''उसके शरीर में डायन है, उसे डायन को मारने के लिए उसके शरीर पर तलवार से वार करना होगा, लेकिन तलवार उसे नहीं लगेगी बल्कि उसके शरीर के अंदर मौजूद डायन को लगेगी.''

महिला के शरीर पर मारी तलवार: महिला ने उस ढोंगी बाबा की बात को मान लिया गया और ढोंगी बाबा ने महिला की पीठ पर एक नहीं बल्कि तलवार से कई बार वार किए. इसके बाद महिला को चोटे आईं और उसकी हालत खराब हो गई. जिसके बाद महिला को बड़वानी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर एमएलसी करवाने के बाद महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है. महिला के परिजनों का कहना है कि उक्त मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.

महिला के शरीर पर गंभीर चोटें: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना दिनांक 2 नवंबर शाम 6 बजे की है. जहां बड़वान्या निवासी पीड़ित महिला सिर व हाथ-पैर दर्द होने पर इलाज करवाने मोहल्ले के ही अनिल के पास गयी थी. आरोपी अनिल ने बोला की उसे हवा का चक्कर है जिसे वह तंत्र मंत्र से ठीक करेगा. पीड़िता के मना करने पर भी आरोपी, उसके भाई जितेन्द्र तथा उसका एक साथी उक्त तीनों ने उससे मारपीट की. अनिल ने मंत्र पढ़कर तलवार से शरीर पर हमला किया. जिससे महला के उल्टे हाथ की कलाई, घुटने, उल्टे हाथ की हथेली में, कंधों और पीठ पर गंभीर जख्म हो गए.

Also Read:

पुलिस ने 3 के खिलाफ दर्ज किया केस: कुक्षी एसडीओपी, सुनील गुप्ता का कहना है कि ''तांत्रिक द्वारा महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनिल व उसके साथियों पर धारा 294, 323, 324, 506 वा 34 IPC के तहत प्रकरण कर मामला जांच में लिया है. जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा.''

Last Updated : Nov 26, 2023, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.