धार। राजगढ़ नगर में लॉकडाउन के नियम के अनुसार सुबह 9 बजे से 1 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी. लेकिन समय सीमा के बाद भी दुकान संचालित हो रही थी. तंबाकू उत्पादन और बेचने पर रोक लगी है, लेकिन फिर भी धार में धड़ल्ले से तंबाकू उत्पादन हो रहा है.
एसडीएम विजय राय ने अरिहंत स्टोर से संदिप जैन के यहां से 22 किलो तंबाकू, सिगरेट के 220 पैकेट जिनकी कीमत 26500 है और लक्ष्मीबाई वार्ड में सुरेश राठौर के घर से सिगरेट के 220 पैकेट और अन्य पदार्थ जिसकी कीमत 33500 रूपए के लगभग है. सभी पर धारा 188 के तहत कार्रवाई कर जब्त माल थाना प्रभारी को दिया गया है.