धार। जिले के सरदारपुर क्षेत्र में सोमवार की रात एक तेज रफ्तार वाहन ने 5 किसानों को रौंद दिया, इस हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने पुलिस ने शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि सभी किसान सड़क पर फैले गेहूं को समेट रहे थे.
वाहन के टक्कर से 4 की मौत: इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरदारपुर थाना अंतर्गत देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि सभी किसान टैक्टर ट्राली में गेंहू भरकर राजगढ़ मंडी जा रहे थे, इसी दौरान गांव उण्डेली फाटा के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली से कुछ गेंहू सड़क पर गिर गया. बिखरे गेहूं को उठाने के लिए किसान सड़क पर उतरे, इसी दौरान धार की तरफ से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, इससे चारों किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है.
मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
वाहन चालक गिरफ्तार: एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि "किसान मुन्नालाल अपनी फसल बेचने के लिए राजगढ़ मंडी जा रहा था, तभी अचानक कुछ गेहूं ट्रॉली से नीचे सड़क पर गिर गए. गेहूं को समेटते समय धार जिले की तरफ से आ रहे एक वाहन ने सभी किसानों को टक्कर मार दी, जिससे 4 की मौत हो गई. हादसे में एक किसान घायल भी हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने प्रकरण कायम कर टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया है, साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है."