धार। जिले के सरदारपुर में दसई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 पेटी शराब जब्त की है. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राला मंडल गांव से शराब जब्त की है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 84 हजार रूपए बताई जा रही है.
पुलिस ने शराब जब्ती की कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को जानकारी मिली है कि यह अवैध शराब बादेड़ी मनोज उर्फ काना की है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.