धार। क्राइम ब्रांच की मदद से धार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रदेश सहित गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में लूट-डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों से एक बोलेरो, चार बाइक, तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, तीन पिस्टल सहित दूसरे हथियार बरामद किए.
पुलिस ने आरोपियों को जिले के मनावर थाना क्षेत्र के टोकी गांव के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर 50 से अधिक लूट, डकैती के प्रकरण दर्ज हैं, आरोपियों पर एक लाख 62 हजार का ईनाम है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों में कुख्यात डकैत सदिया और इसके दो भाई मेहर और सोहन सहित दूसरे कुख्यात बदमाश शामिल हैं, आरोपियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.
एडीजी वरुण कपूर ने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में लूट-डकैती की 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. सभी आरोपी धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के बोरडाबरा के रहने वाले हैं.