ETV Bharat / state

60 लाख का गांजा पकड़ाया, कपास की आड़ में 4 किसान कर रहे थे खेती, आरोपी गिरफ्तार - गांजे की खेती

धार के मनावर में स्थित मुहाली गांव के 4 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खेत से 60 लाख रुपए के 1064 गांजे के पौधे जब्त हुए हैं. पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.

60 लाख का गांजा पकड़ाया
60 लाख का गांजा पकड़ाया
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 4:38 PM IST

धार। जिले के मनावर थाना इलाके के मुहाली गांव के 4 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किसान बड़ी ही चालाकी से कपास की फसल की आड़ में गांजे की खेती करते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किसानों के खेत में दबिश दी. इस दौरान 60 लाख रुपए कीमत का करीब 1255 किलो गांजे के 1064 पौधे भी जब्त हुए हैं. चारों किसानों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. धार ASP देवेंद्र पाटीदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस संबंध में जानकारी दी है.

60 लाख रुपए का गांजा बरामद

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मनावर पुलिस ने ग्राम मुहाली के 4 किसानों के खेत से 1064 गांजे के पौधे जिससे 1255 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. गांजे की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले की विस्तृत जानकारी मनावर पुलिस ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.

मतदान केंद्र में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी से पहले जिम्मेदार नागरिक का निभाया फर्ज, Video देखें

ASP देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर और थाना प्रभारी बृजेश मालवीय द्वारा टीम के साथ कार्रवाई करते हुए ग्राम मुहाली में कपास की खेती की आड़ में गांजे के पौधे लगाए गए थे. जिनमें चार आरोपी बुधन सिंह, फतेह सिंह, नानूराम और राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से करीब 1255 किलोग्राम गांजे के पौधे जब्त हुए हैं. जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है. पूरे मामले में पूछताछ कर अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

धार। जिले के मनावर थाना इलाके के मुहाली गांव के 4 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किसान बड़ी ही चालाकी से कपास की फसल की आड़ में गांजे की खेती करते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किसानों के खेत में दबिश दी. इस दौरान 60 लाख रुपए कीमत का करीब 1255 किलो गांजे के 1064 पौधे भी जब्त हुए हैं. चारों किसानों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. धार ASP देवेंद्र पाटीदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस संबंध में जानकारी दी है.

60 लाख रुपए का गांजा बरामद

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मनावर पुलिस ने ग्राम मुहाली के 4 किसानों के खेत से 1064 गांजे के पौधे जिससे 1255 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. गांजे की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले की विस्तृत जानकारी मनावर पुलिस ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.

मतदान केंद्र में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी से पहले जिम्मेदार नागरिक का निभाया फर्ज, Video देखें

ASP देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर और थाना प्रभारी बृजेश मालवीय द्वारा टीम के साथ कार्रवाई करते हुए ग्राम मुहाली में कपास की खेती की आड़ में गांजे के पौधे लगाए गए थे. जिनमें चार आरोपी बुधन सिंह, फतेह सिंह, नानूराम और राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से करीब 1255 किलोग्राम गांजे के पौधे जब्त हुए हैं. जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है. पूरे मामले में पूछताछ कर अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.