धार। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोकसभा सांसद छतर सिंह दरबार ने सांसद निधि से 1 करोड़ और 1 लाख रुपये अपने वेतन से प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा कराए हैं. इसके अनुमोदन के लिए उन्होंने एसडीएम को पत्र भी भेजा है.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया है. वहीं देश के जनप्रतिनिधियों से इस महामारी से लड़ने के लिए सहायता देने की अपील की है.