धार। लॉकडाउन में आबकारी विभाग को लगातार अवैध देशी शराब और हाथ भट्टी शराब के अवैध कारोबार की शिकायतें मिल रही हैं. आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. धरमपुरी आबकारी विभाग और मनावर आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए धामनोद थाना क्षेत्र के छोटी बूटी नाला क्षेत्र में अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ- साथ करीब नौ क्विंटल महुआ लहान जब्त किया है.
![Dhar Excise department's action against illegal liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dha-01-shrab-japat-pkg-7203883-rajkumar-solanki-dhar_20052020112541_2005f_1589954141_1026.jpg)
कच्ची शराब बनाने का जो भी समान आबकारी विभाग के हाथ लगा, टीम ने उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया. वहीं 350 लीटर हाथ भट्टी शराब भी जब्त किया गया है. आबकारी विभाग ने इस मामले में 14 प्रकरण भी पंजीबद्ध किए हैं. जब्त की गई सामग्री और हाथ भट्टी देशी शराब की कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि, आगे भी आबकारी विभाग की अवैध देशी हाथ भट्टी शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा.
![Dhar Excise department's action against illegal liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dha-01-shrab-japat-pkg-7203883-rajkumar-solanki-dhar_20052020112541_2005f_1589954141_767.jpg)