ETV Bharat / state

Breaking News: धार में बड़ा हादसा, नर्मदा नदी में गिरी यात्री बस, 13 लोगों के निकले गये शव

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 12:35 PM IST

Dhar Breaking News Passenger bus fell in Narmada river
इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी बस

11:23 July 18

13 लोगों के निकले गये शव

नर्मादा में गिरी पुणे जा रही बस

धार/इंदौर। धार में बड़ा हादसा हो गया। इंदौर से पुणे जा रही बस सुबह पौने दस बजे धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिर गई. बस में महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे. अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं. इनमें 7 पुरुष और 4 महिला के शव हैं. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. रेलिंग तोड़कर पुल से नर्मदा में गिरी बस...11 शव निकाले:धार-खरगोन के बीच भीषण हादसा, इंदौर से पुणे जा रही बस में 40 यात्री थे

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आज प्रातः खलघाट,खरगोन में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है. बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए. बस को निकालने का और उसमे फसे लोगो के रेस्क्यू का ऑपरेशन प्रारंभ हो गया है. जिला प्रशासन घटना स्थल पर है. मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए है, इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए गए है. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है. खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री निरंतर संपर्क बनाए हुए है.

11:06 July 18

इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी बस

Dhar Breaking News Passenger bus fell in Narmada river
धार में बड़ा हादसा, नर्मदा नदी में गिरी यात्री बस
  • धार में बड़ा हादसा
  • पुल से नीचे गिरी यात्री बस
  • नर्मदा नदी में गिरी यात्री बस
  • 13 लोगों के निकले गये शव
  • खलघाट की घटना
  • इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी बस
  • बस में इंदौर-पुणे के कई लोग सवार थे
  • राहत बचाव कार्य जारी
  • वाहन को ओवरटेक करते समय बेकाबू हो गई थी बस
  • NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर लोगों को रेस्क्यू कर रही है
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे पर दुख जताया है
  • सीएम ने प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं

11:23 July 18

13 लोगों के निकले गये शव

नर्मादा में गिरी पुणे जा रही बस

धार/इंदौर। धार में बड़ा हादसा हो गया। इंदौर से पुणे जा रही बस सुबह पौने दस बजे धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिर गई. बस में महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे. अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं. इनमें 7 पुरुष और 4 महिला के शव हैं. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. रेलिंग तोड़कर पुल से नर्मदा में गिरी बस...11 शव निकाले:धार-खरगोन के बीच भीषण हादसा, इंदौर से पुणे जा रही बस में 40 यात्री थे

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आज प्रातः खलघाट,खरगोन में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है. बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए. बस को निकालने का और उसमे फसे लोगो के रेस्क्यू का ऑपरेशन प्रारंभ हो गया है. जिला प्रशासन घटना स्थल पर है. मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए है, इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए गए है. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है. खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री निरंतर संपर्क बनाए हुए है.

11:06 July 18

इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी बस

Dhar Breaking News Passenger bus fell in Narmada river
धार में बड़ा हादसा, नर्मदा नदी में गिरी यात्री बस
  • धार में बड़ा हादसा
  • पुल से नीचे गिरी यात्री बस
  • नर्मदा नदी में गिरी यात्री बस
  • 13 लोगों के निकले गये शव
  • खलघाट की घटना
  • इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी बस
  • बस में इंदौर-पुणे के कई लोग सवार थे
  • राहत बचाव कार्य जारी
  • वाहन को ओवरटेक करते समय बेकाबू हो गई थी बस
  • NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर लोगों को रेस्क्यू कर रही है
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे पर दुख जताया है
  • सीएम ने प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं
Last Updated : Jul 18, 2022, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.