ETV Bharat / state

मान्यता रद्द होने के बावजूद लग रही थी क्लास ,जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:33 AM IST

धार में इंडियन पब्लिक स्कूल की 9वीं-10वीं कक्षाओं की मान्यता रद्द होने के बावजूद संचालित की जा रही थी, जहां जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास के अचानक निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गई.

न्यता रद्द होने के बावजूद संचालित की जा रही थी कक्षाएं

धार। जिले के मनावर में इंडियन पब्लिक स्कूल की 9वीं-10वीं कक्षाओं की मान्यता रद्द होने के बावजूद संचालित की जा रही थी. अचानक जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास द्वारा किये गये स्कूल निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गई जिस कारण कक्षा 1से 8वीं की भी मान्यता रद्द की जायेगी.

न्यता रद्द होने के बावजूद संचालित की जा रही थी कक्षाएं


दरअसल, फरवरी 2019 में पब्लिक स्कूल की 9वीं-10वीं कक्षाओं की मान्यता रद्द कर दी गई थी लेकिन फिर भी स्कूल संचालक द्वारा 9वीं-10वीं कक्षाएं लगाई जा रही है.


निरीक्षण के दौरान स्कूल भवन की जर्जर हालत, स्कूल में खेल मैदान, प्राचार्य कक्ष, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी जैसी अनेक कमियां पाई गई जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाकर उच्च शिक्षा अधिकारी,भोपाल को भेजा दिया है.

धार। जिले के मनावर में इंडियन पब्लिक स्कूल की 9वीं-10वीं कक्षाओं की मान्यता रद्द होने के बावजूद संचालित की जा रही थी. अचानक जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास द्वारा किये गये स्कूल निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गई जिस कारण कक्षा 1से 8वीं की भी मान्यता रद्द की जायेगी.

न्यता रद्द होने के बावजूद संचालित की जा रही थी कक्षाएं


दरअसल, फरवरी 2019 में पब्लिक स्कूल की 9वीं-10वीं कक्षाओं की मान्यता रद्द कर दी गई थी लेकिन फिर भी स्कूल संचालक द्वारा 9वीं-10वीं कक्षाएं लगाई जा रही है.


निरीक्षण के दौरान स्कूल भवन की जर्जर हालत, स्कूल में खेल मैदान, प्राचार्य कक्ष, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी जैसी अनेक कमियां पाई गई जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाकर उच्च शिक्षा अधिकारी,भोपाल को भेजा दिया है.

Intro:मनावर में इंडियन पब्लिक स्कूल की 9 वी 10 वी मान्यता रद्द होने के बाद भी हो रही है संचालित जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने अचानक किया निरीक्षण 1 से 8 तक कि भी होगी मान्यता रद्द स्कूल में कई अनियमितताएं पाई गईBody:धार जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने मनावर की प्राइवेट इंडियन पब्लिक स्कूल का अचानक निरीक्षण किया निरीक्षण में पाया गया कि इंडियन पब्लिक स्कूल की 9 वी व 10 वीं क्लास की मान्यता फरवरी 2019 में रद्द कर दी थी मगर स्कूल संचालक द्वारा आज भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है व स्कूल में खेल मैदान,प्राचार्य कक्ष,प्रयोगशाला लाइब्रेरी जैसी स्कूल में अनेक कमियां पाई गई व स्कूल भवन भी जर्जर हालत में होने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए मोकापंचनामा बनाकर उच्च शिक्षा अधिकारी भोपाल को भेजा गया

बाइट-01-मंगलेश व्यास जिला शिक्षा अधिकारी धार
बाइट-02-संतोष पाटीदार स्कूल संचालक,प्राचार्य मनावरConclusion:धार मनावर प्राइवेट इंडियन पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द होने के बाद भी संचालित हो रही स्कूल में खेल ग्राउंड नही होने से मान्यता रदद् की थी 9 व 10 वी की मान्यता रदद् होने के बाउजूद स्कूल में बच्चे पड़ रहे मंगलेश कुमार व्यास जिला शिक्षा अधिकारी धार ने बनाया पंचनामा मोके पर निरक्षण के दौरान अनमित्ताये पाई गई मनावर इंडियन पब्लिक स्कूल सिंघाना रोड का मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.