धार। खरीफ का सीजन शुरु हो गया है, किसान अपने खेतों में बुवाई करने में जुटा है. जिले के नागदा में किसानों ने अच्छी बारिश के लिए टोटका करते हुए उप सरपंच को गधे पर बिठाकर पूरा गांव घुमाया. ग्रामीणों को मानना है कि ऐसा करने से इलाके में बारिश होगी. नागदा के उपसरपंच नितिन सांखला को ग्रामीणों ने पौराणिक मान्यता के आधार पर ढोल-तासे के साथ में गधे पर उल्टा बैठाया और पूरे गांव में घुमाया. इतना ही नहीं गधे पर उल्टे बैठे उपसरपंच को गांव के श्मशान घाट पर भी ले गए और उसके पांच चक्कर भी लगवाए. ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि, ऐसा करने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं.
यहां के ग्रामीण यही टोटका पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे हैं. इसी के चलते लोग टोटका अपना कर इंद्र देव से क्षेत्र में अच्छी बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं. अब ग्रामीणों का ये टोटका चर्चा का विषय बन गया है.