धार। जिले के पीथमपुर के सेक्टर-1 के केसरिया तालाब में एक युवक की डूबकर मौत हो गई है. पीथमपुर पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया. मृत युवक की पहचान वासुदेव मालवीय के रूप में हुई, जिसकी सूचना पुलिस ने मृत युवक के परिजन को दी.
दरअसल मृतक के परिजन जितेंद्र मालवीय ने बताया कि वासुदेव मालवीय पिछले पांच दिनों से लापता था, लेकिन अचानक केसरिया तालाब में वासुदेव की डूबने की जानकारी मिली. मौके पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं परिजनों ने मृतक वासुदेव की हत्या की आशंका जाहिर की है. इस मामले को लेकर पीथमपुर प्रभारी चन्द्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि केसरिया तालाब में एक युवक की शव देखे जाने की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.