धार। राजगढ़ थाना क्षेत्र की राजेंद्र कॉलोनी में अज्ञात हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक को तीन से चार गोलियां लगी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आपसी रंजिश में घटना का होना सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों पर नामजद व अज्ञात पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
तीन से चार गालियां लगीं
भूपेंद्र उर्फ गोलू राजगढ़ में रहता था. हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल में डॉक्टर आर के वर्मा ने बताया कि उसे तीन से चार गोलियां लगी हैं. वहीं सिर में भी गोली लगने की आशंका है.
चम्बल में एक्टिव हुए हथियारबंद बदमाश: युवक के साथ की मारपीट, फायरिंग से गांव को दहलाया
पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की मौत छर्रे से हुई या बुलेट लगने से. राजगढ़ थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय ने बताया कि आपसी रंजिश में घटना का होना सामने आया है. तीन लोगों पर नामजद व अज्ञात पर केस दर्ज किया है.
(Criminals challenge MP police) (Youth shot dead in Dhar)