धार। बाग के ग्राम बावड़िया में कल रात के समय पुत्र ने पिता की हत्या कर दी. पिता घर के आंगन में बैठा हुआ था, इसी दौरान पुत्र अचानक कमरे में से कुल्हाड़ी लेकर आया तथा गर्दन सहित सिर पर हमला कर दिया. जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई है. गांव के लोगों की सूचना पर बाग पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी है.
Murder युवक की हत्या के संदेह में तीन दोस्तों को हिरासत में लिया गया, रेत के नीचे दबा मिला शव
हत्यारे पुत्र की तलाश में जुटी पुलिसः जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 12-30 बजे पुलिस ने इस मामले में केसरीबाई पति धनसिंह की रिपोर्ट पर पुत्र दिलीप के खिलाफ हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है. घटना के बाद ही पूरे क्षेत्र में कल रात से ही आरोपी की तलाश की जा रही हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.परिवारिक बातों को लेकर अक्सर धनसिंह अपनी बहु शेलुबाई को काम की बातों को लेकर चिल्लाया करता था. महिला शेलुबाई झगडे़ की बातें अपने पति दिलीप को बताती थी. इसी कारण धनसिंह का बेटा नाराज चल रहा था. कल रात धनसिंह ने अपनी बहु से घर की बातों को लेकर झगड़ा किया तथा कुछ देर बाद बेटे ने हमला कर दिया व मौके से फरार हो गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गयाः हत्या की सूचना पर बाग टीआई रणजीत सिंह बघेल मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों सहित परिवार के लोगों से घटना को लेकर चर्चा की. रात में ही पंचनामा बनाने के बाद पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरु कर दी. बुधवार सुबह शासकीय अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारे पुत्र की तलाश में अपने मुखबिरों का जाल भी फैला दिया है. गांव वालों से भी कहा गया है कि जैसे ही किसी को कोई सूचना मिले वह तत्काल पुलिस को प्रेषित करे.