धार। कोरोना कहर के बीच धार जिले के लोगों को राहत की खबर है. आज 29 लोगों को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला, जबकि 17 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 85 हो चुकी है.
30 जुलाई तक धार में 8 हजार 52 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 6 हजार 940 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 396 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
वहीं 301 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, संक्रमण की वजह से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद जिले में कोरोना से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 85 है.