धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. टांडा थाना क्षेत्र के बघौली गांव में कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है, जो कि गुजरात से वापस आया था. इस मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 107 हो गया है.
मजदूरों के पलायन के साथ ही कोरोना वायरस शहरी क्षेत्रों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना प्रकोप फैला रहा है. जिससे प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. ऐसे में बाहर से आये मजदूरों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं संक्रमित मरीजों के गांव को कंटेनमेंच क्षेत्र घोषित किया जा रहा है. इसके साथ ही कलेक्टर ने कुक्षी और धरमपूरी सहित पूरे जिले ने कर्फ्यू घोषित किया है. जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
बता दें कि, जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 107 हो गया है. जबकि कुक्षी निवासी एक युवक और एक महिला की मौत हो चुकी है. वहीं गुना जिले के मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर जा चुके हैं. इस तरह जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 26 है. जिसमे से 21 का इलाज धार में ही चल रहा है, जबकि 5 मरीजों का इलाज इंदौर में किया जा रहा है.