धार। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 123 हो चुकी है, जिसमें से 108 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. सोमवार को आई रिपोर्ट में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, जो कि जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है.
दरअसल सोमवार को 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 12 है. 1 जून तक धार जिले में 2079 संदिग्ध लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 1610 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई है. वहीं 123 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें 108 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं. वहीं तीन लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. इसके अलावा 233 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
जिले में फिलहाल 12 एक्टिव मरीजों में से 10 लोगों का इलाज धार जिला अस्पताल में ही चल रही है, वहीं दो लोगों का इलाज इंदौर में चल रहा है. हालांकि अभी भी कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लेने का कार्य जारी है. इसके लिए जिला अस्पताल में ही लेब तैयार की जा रही है. जिससे जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की रिपोर्ट जल्द आ सके. वहीं कोरोना के रोकथाम के लिए उचित कदम उठाया जा सके.