धार। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है. सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 लोगों की कोरोना जांच रैपिट किट से हुई. 25 रिपोर्ट में से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
आंकड़ों की हेराफेरी ! श्मशान में आओ सरकार, खुल जाएगी पोल
- जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग संक्रमित
सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की BMO डॉ. शिला मुजाल्दा ने बताया कि रैपिट किट से 25 संग्दिध लोगों की कोरोना जांच गई थी. जिसमें 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है. वहीं 35 संग्दिध लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए इंदौर भेजे गए है. जो लोग पॉजिटिव पाए गए है उनमें राजगढ़ के 5 लोग है. वहीं 4 कोरोना संक्रमित सरदारपुर से है. एक भोपावर निवासी की कोरोना रिपोर्ट है. वहीं एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति बाग टाडा क्षेत्र का है.