धार। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित ऑडियो को लेकर धार जिले के सरदारपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अंबेडकर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज चौहान पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.
सांवरे में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिए बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह से कांग्रेस की सरकार को गिराकर लोकतंत्र की हत्या की है वह बेहद निंदनीय है.
सरदारपुर ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जन हितैषी, किसान हितैषी, गरीब हितैषी पूर्व कमलनाथ सरकार को केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर गिराकर शिवराज सिंह चौहान ने लोकतंत्र की हत्या की है. जिसकी वह घोर निंदा करते हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर अध्यक्ष बलराम यादव, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव भेरू सिंह बटगोता, पिंटू राठौर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.