भोपाल/धार। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. एक तरफ जहां सभी कांग्रेस नेता बड़े ही उमंग से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ यात्रा शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विवादो में घिरती नजर आ रही है. दरअसल, कांग्रेस विधायक व पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ रेप को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है (congress mla umang singhar trapped rape case). वहीं कांग्रेस विधायक ने मामले पर लिखित में सफाई पेश की है. जहां उन्होंने कहा है कि मुझे षडयंत्र पूर्वक फंसाने की कोशिश की जा रही है. आरोप लगाने वाली महिला ने 10 करोड़ रुपए मांगे थे, जो ना देने पर वह ब्लैकमेल कर रही थी. खास बात यह है कि यह आरोप लगाने वाली महिला कोई ओर नहीं बल्कि कांग्रेस विधायक की पत्नी है.
मामले में पुलिस कांग्रेस विधायक के भोपाल में शाहपुरा स्थित बंगले पर पहुंची है. जहां उनके दोनों बंगलो पर ताला लटका मिला है. पुलिस की सर्चिंग जारी है. बंगले की वीडियोग्राफी भी कराई गई है(police search on congress mla bungalows). इसके अलावा धार स्थित बंगले पर भी पुलिस पहुंची है और सर्चिंग जारी है. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द कांग्रेस विधायक गिरफ्तार भी हो सकते हैं.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ उनकी तीसरी पत्नी जबलपुर की प्रीति (बदला हुआ नाम) ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. प्रीति ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक द्वारा उसका एक साल तक दैहिक शोषण किया गया. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नंवबर 2021 से 18 नवंबर 2022 के बीच उनके साथ दुष्कर्म किया (umang singhar trapped rape case by wife). विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार भी किया. फिलहाल महिला की शिकायत पर धार जिले के नौगांव में कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
MP Congress विधायक उमंग सिंघार पर दुष्कर्म का आरोप, गृहमंत्री ने की FIR की पुष्टि
कांग्रेस विधायक ने आरोपों पर लिखित में दी सफाई: वहीं मामले में उमंग सिंघार ने लिखित में सफाई पेश करते हुए कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए जबलपुर की महिला द्वारा मेरी प्रतिष्ठा खराब करने यह षडयंत्र रचा जा रहा है. विधायक ने बताया कि महिला ने मुझसे 10 करोड़ रुपए मांगे थे. वह पैसे नहीं देने पर मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने की धमकी दे रही थी. उमंग सिंघार ने कहा है कि महिला को पैसे न देने पर वह कई दिनों से पुलिस में मामला दर्ज करने की धमकी दे रही थी. वह कई दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रही थी. विधायक ने बताया कि पत्नी ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की. जिसको लेकर पिछले दिनों थाने में शिकायती आवेदन भी दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक षडयंत्र करके फंसाया जा रहा है. विधायक सिंघार ने कहा कि मैं आदिवासी समाज से आता हूं. इसलिए मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. 2 नवंबर को नौगांव थाने में महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने और साजिश में फंसाने की शिकायत की है. खास बात यह है कि कांग्रेस विधायक के ऐसे किसी भी आवेदन को पुलिस ने नकारा है.
महिला का सुसाइड नोट आया सामने, लिखा "उमंग मुझे अपनी लाइफ में जगह नहीं देना चाहता"
महिला ने यह लगाया आरोप: वहीं मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ धार जिले की एक महिला ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस विधायक द्वारा उसका एक साल तक दैहिक शोषण किया गया. महिला की शिकायत पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नंवबर 2021 से 18 नवंबर 2022 के बीच उनके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
विधायक सिंघार ने की तीन शादियां: जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने तीन शादियां की हैं. उमंग सिंघार आदिवासी समाज से हैं और आदिवासियों में तीन शादी होना आम बात है (umang singhar did three marriages). आदिवासी पुरूष दो और तीन शादियां कर सकते हैं. जिसके चलते कांग्रेस विधायक ने भी तीन शादियां की. सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक की पहली पत्नी इंदौर वाले बंगले पर रहती हैं, जबकि दूसरी पत्नी भोपाल और तीसरी पत्नी जिन्होंने दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाया है, वे धार स्थित बंगले में रहती हैं.
पूर्व मंत्री के बंगले पर महिला ने लगाई फांसी, लिखा- तुम्हारी जिंदगी में आना चाहती थी
पहले भी घिरे आरोपों में: उमंग सिंघार पहले भी एक महिला की आत्महत्या मामले में घिर चुके हैं. उस वक्त उन पर महिला मित्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे. वहीं पिछले दिनों कांग्रेस विधायक के घर काम करने वाली एक महिला ने उनकी पत्नी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था.