धार। धार की सरदारपुर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक प्रताप ग्रेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जानकारी फोटो सहित मीडिया में जारी करने की मांग की है.
विधायक प्रताप ग्रेवाल का मानना है कि यदि ऐसा किया जाता है तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में रहने वाले लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को आसानी से मिल जाएगी, क्योंकि कहीं ना कहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने में प्रशासन को काफी समय लग रहा है, जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
वहीं विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मशहूर गायिका कनिका कपूर और लंदन के प्रिंस चार्ल्स का उदाहरण देते हुए कहा कि जब इन मशहूर हस्तियों का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते मीडिया में नाम आ सकता है तो फिर बाकी अन्य संक्रमितों का नाम आने में आखिर क्या हर्ज है, यदि अन्य संक्रमित लोगों का नाम भी मीडिया में फोटो सहित आता है तो कहीं ना कहीं उनसे संपर्क में आने वाले लोग अपनी जांच के लिए आगे आएंगे.
प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि इससे प्रशासन को मदद मिलेगी और हम कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की चेन को आसानी से तोड़ पाएंगे.