ETV Bharat / state

MP उपचुनाव: कांग्रेस ने अभिषेक सिंह राठौर को बनाया बदनावर सीट से प्रत्याशी - मध्यप्रदेश उपचुनाव अपडेट

धार जिले कि बदनावर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अभिषेक सिंह राठौर (टिंकु बना) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. जहां वह बीजेपी के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को टक्कटर देंगे.

Congress declared Abhishek Singh Rathore candidate from Badnawar assembly seat
बदनावर विधानसभा सीट से अभिषेक सिंह राठौर को कांग्रेस ने किया प्रत्याशी घोषित
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:34 AM IST

धार। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जहां उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पहले ही 15 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद रविवार को बाकि 9 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कांग्रेस ने की, जिसमें धार जिले कि बदनावर विधानसभा सीट से स्थानिक उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस पार्टी ने अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

जिसके बाद अब बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक सिंह के बीच सीधा चुनावी मुकाबला होगा.

कांग्रेस ने युवा नेता पर जताया भरोसा

कांग्रेस पार्टी ने बदनावर विधानसभा सीट पर युवा नेता के तौर पर उभरे कु.अभिषेक सिंह राठौर पर विश्वास जताकर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दावेदारी पेश करने वाले नेताओं की लंबी लिस्ट थी, जिसमें से स्थानीय 15 उम्मीदवारों के साथ में धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम के नाम भी शामिल हैं.

बदनावर के स्थानीय कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि, उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी स्थानीय उम्मीदवार को ही प्रत्याशी घोषित करें. जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने युवा चेहरे के रूप में अभिषेक सिंह राठौर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

एकजुट होकर उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस

बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अभिषेक सिंह राठौर ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने बदनावर विधानसभा सीट पर युवा नेता के तौर पर उनपर भरोसा जताया है और कहा है कि इस भरोसे में खरा उतरुंगा. उन्होंने कहा कि बदनावर विधानसभा सीट पर पूरी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के जिला एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेता एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बदनावर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का परचम लहराएगा.

अभिषेक सिंह राठौर का राजनीतिक सफर

बता दें, अभिषेक सिंह राठौर ने युवा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, वह पढ़े-लिखे युवा नेता हैं. अभिषेक सिंह राठौर इंटक (युवा विंग) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ में प्रवक्ता जिला कांग्रेस और प्रदेश सचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदों पर भी रहे हैं. वहीं 2015 में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भी रह चुके हैं, लेकिन वह भाजपा के उम्मीदवार से 108 मतों से हार गए थे.

2015 में हुए झाबुआ उपचुनाव में पेटलावद विधानसभा का प्रभारी भी कांग्रेस पार्टी ने अभिषेक सिंह राठौर को नियुक्त किया था. जहां पर उन्होंने कड़ी मेहनत कर कांग्रेस को बड़े बहुमत से जीत दर्ज कराई थी, इस तरह अभिषेक सिंह राठौर युवा नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं और काफी नाम कमा चुके हैं.

धार। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जहां उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पहले ही 15 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद रविवार को बाकि 9 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कांग्रेस ने की, जिसमें धार जिले कि बदनावर विधानसभा सीट से स्थानिक उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस पार्टी ने अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

जिसके बाद अब बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक सिंह के बीच सीधा चुनावी मुकाबला होगा.

कांग्रेस ने युवा नेता पर जताया भरोसा

कांग्रेस पार्टी ने बदनावर विधानसभा सीट पर युवा नेता के तौर पर उभरे कु.अभिषेक सिंह राठौर पर विश्वास जताकर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दावेदारी पेश करने वाले नेताओं की लंबी लिस्ट थी, जिसमें से स्थानीय 15 उम्मीदवारों के साथ में धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम के नाम भी शामिल हैं.

बदनावर के स्थानीय कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि, उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी स्थानीय उम्मीदवार को ही प्रत्याशी घोषित करें. जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने युवा चेहरे के रूप में अभिषेक सिंह राठौर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

एकजुट होकर उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस

बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अभिषेक सिंह राठौर ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने बदनावर विधानसभा सीट पर युवा नेता के तौर पर उनपर भरोसा जताया है और कहा है कि इस भरोसे में खरा उतरुंगा. उन्होंने कहा कि बदनावर विधानसभा सीट पर पूरी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के जिला एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेता एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बदनावर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का परचम लहराएगा.

अभिषेक सिंह राठौर का राजनीतिक सफर

बता दें, अभिषेक सिंह राठौर ने युवा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, वह पढ़े-लिखे युवा नेता हैं. अभिषेक सिंह राठौर इंटक (युवा विंग) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ में प्रवक्ता जिला कांग्रेस और प्रदेश सचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदों पर भी रहे हैं. वहीं 2015 में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भी रह चुके हैं, लेकिन वह भाजपा के उम्मीदवार से 108 मतों से हार गए थे.

2015 में हुए झाबुआ उपचुनाव में पेटलावद विधानसभा का प्रभारी भी कांग्रेस पार्टी ने अभिषेक सिंह राठौर को नियुक्त किया था. जहां पर उन्होंने कड़ी मेहनत कर कांग्रेस को बड़े बहुमत से जीत दर्ज कराई थी, इस तरह अभिषेक सिंह राठौर युवा नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं और काफी नाम कमा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.