ETV Bharat / state

फिल्म 'एमएस धोनी' में काम कर चुके इस को-एक्टर ने की सुशांत आत्महत्या केस में जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'एमएस धोनी' में मोहम्मद कैफ का किरदार निभाने वाले को-एक्टर वंश जायसवाल ने उनकी मौत पर शोक जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि, सुशांत कभी आत्महत्या नहीं कर सकते, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

vansh jaayasaval
को-एक्टर वंश जायसवाल
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Jul 3, 2020, 11:15 AM IST

धार। जिले के छोटे से गांव टवलाई के रहने वाले को-एक्टर वंश जायसवाल ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक जताते हुए पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा कि, 'एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या जैसा कदम उठा ही नहीं सकते, उनकी हत्या हुई है. आत्महत्या करने के लिए उनको मजबूर किया गया है, सुशांत की आत्महत्या के मामले में उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए'.

को-एक्टर वंश जायसवाल ने सुशांत आत्महत्या केस में जांच की मांग की

वंश जायसवाल मुंबई में लंबे समय से रह रहे हैं, इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ में फ़िल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में मोहम्मद कैफ का रोल निभाया है. इस दौरान वो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में आए और काफी समय फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ रहे.

वंश जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास चर्चा में बताया कि, सुशांत सिंह राजपूत बेहद सुलझे हुए इंसान थे, वह खासकर महिलाओं को विशेष सम्मान देते थे, वो आत्महत्या जैसा कदम उठा ही नहीं सकते, मैं उनके साथ में लंबे समय तक रहा, फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं उनके परिवार से उनके घर जाकर भी मिला.

फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने किया बायकॉट

वंश जायसवाल ने बताया कि, फिल्मी दुनिया के बड़े नामचीन फिल्म प्रोडक्शन हाउस जैसे धर्मा प्रोडक्शन, सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन, करण जौहर फिल्म प्रोडक्शन, यस राज बैनर जैसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत सिंह राजपूत का बायकॉट कर रखा था. वो कभी भी सुशांत को बड़ी मूवी नहीं देते थे, इसके साथ ही साथ यदि किसी अन्य जगह से उन्हें बड़ी मूवी मिलती भी थी, तो वो उन फिल्म प्रोडक्शन और फाइनेंसरों पर दबाव बनाकर सुशांत से फिल्म छीन लेते थे, जिससे कहीं ना कहीं सुशांत परेशान थे.

उन्होंने कहा कि, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने दम पर पहले सीरियलों में काम किया और उसके बाद फिल्मी दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनका फिल्मी दुनिया मे चमकना बड़े स्टारों को पसंद नहीं आया, वहीं वंश जायसवाल ने बताया कि, आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से सुशांत की किसी बात पर लड़ाई हुई हुई थी, उसके बाद से ही फिल्मी दुनिया में उनके साथ बायकॉट का सिलसिला शुरू हुआ.

उच्च स्तरीय जांच हो

वंश जायसवाल ने कहा कि, सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतर सुलझे हुए एक्टर और इंसान थे, वो कभी भी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते हैं, उनके फिल्मी करियर पर बड़े- बड़े स्टारों ने अंकुश लगा रखा था, जिससे वो काफी परेशान थे, वो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते, जो भी बातें सामने आ रही हैं, वो झूठी नजर आ रही हैं, आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत को मजबूर किया गया, जिससे यह घटना आत्महत्या नहीं हत्या है.

धार। जिले के छोटे से गांव टवलाई के रहने वाले को-एक्टर वंश जायसवाल ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक जताते हुए पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा कि, 'एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या जैसा कदम उठा ही नहीं सकते, उनकी हत्या हुई है. आत्महत्या करने के लिए उनको मजबूर किया गया है, सुशांत की आत्महत्या के मामले में उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए'.

को-एक्टर वंश जायसवाल ने सुशांत आत्महत्या केस में जांच की मांग की

वंश जायसवाल मुंबई में लंबे समय से रह रहे हैं, इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ में फ़िल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में मोहम्मद कैफ का रोल निभाया है. इस दौरान वो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में आए और काफी समय फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ रहे.

वंश जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास चर्चा में बताया कि, सुशांत सिंह राजपूत बेहद सुलझे हुए इंसान थे, वह खासकर महिलाओं को विशेष सम्मान देते थे, वो आत्महत्या जैसा कदम उठा ही नहीं सकते, मैं उनके साथ में लंबे समय तक रहा, फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं उनके परिवार से उनके घर जाकर भी मिला.

फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने किया बायकॉट

वंश जायसवाल ने बताया कि, फिल्मी दुनिया के बड़े नामचीन फिल्म प्रोडक्शन हाउस जैसे धर्मा प्रोडक्शन, सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन, करण जौहर फिल्म प्रोडक्शन, यस राज बैनर जैसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत सिंह राजपूत का बायकॉट कर रखा था. वो कभी भी सुशांत को बड़ी मूवी नहीं देते थे, इसके साथ ही साथ यदि किसी अन्य जगह से उन्हें बड़ी मूवी मिलती भी थी, तो वो उन फिल्म प्रोडक्शन और फाइनेंसरों पर दबाव बनाकर सुशांत से फिल्म छीन लेते थे, जिससे कहीं ना कहीं सुशांत परेशान थे.

उन्होंने कहा कि, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने दम पर पहले सीरियलों में काम किया और उसके बाद फिल्मी दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनका फिल्मी दुनिया मे चमकना बड़े स्टारों को पसंद नहीं आया, वहीं वंश जायसवाल ने बताया कि, आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से सुशांत की किसी बात पर लड़ाई हुई हुई थी, उसके बाद से ही फिल्मी दुनिया में उनके साथ बायकॉट का सिलसिला शुरू हुआ.

उच्च स्तरीय जांच हो

वंश जायसवाल ने कहा कि, सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतर सुलझे हुए एक्टर और इंसान थे, वो कभी भी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते हैं, उनके फिल्मी करियर पर बड़े- बड़े स्टारों ने अंकुश लगा रखा था, जिससे वो काफी परेशान थे, वो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते, जो भी बातें सामने आ रही हैं, वो झूठी नजर आ रही हैं, आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत को मजबूर किया गया, जिससे यह घटना आत्महत्या नहीं हत्या है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.