धार। जिले की सरदारपुर तहसील की राजगढ़ नगर परिषद के अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में नगर परिषद के अधिकारी आवेदक के साथ गाली गलौज कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक जिले के वार्ड नंबर आठ में रहने वाला महेंद्र शर्मा नगर परिषद राजगढ़ में आवेदन देने गया था, लेकिन अधिकारी द्वारा आवेदन लेने से मना कर दिया गया, जिसके बाद वो दोबारा आवेदन देने अपने दोस्त के साथ नगर परिषद् गया तो अधिकारी ने उसके साथ गाली गलौच करना शुरु कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद शिकायतकर्ता महेंद्र अपने पूरे परिवार को लेकर उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा और उनसे कार्रवाई की मांग की है.