ETV Bharat / state

नदी में बहे बच्चे का मिला शव, पैर फिसलने के कारण नदी में गिरा था - मनावर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बाकानेर

संतुलन बिगड़ने से नदी में बहे बच्चे का शव, 24 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से मिला.

नदी में बहे बच्चे का मिला शव पैर फिसलने के कारण नदी में गिरा था
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 1:21 PM IST

धार। मनावर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बाकानेर के सामने मान नदी पर बनी पुलिया पर तेज बहाव होने के कारण नाबालिग बालक कल बह गया था. जो आज 24 घंटे बाद ग्राम जलखेड़ा के पास मान नदी की झाड़ियों से उसका शव फंसा मिला.

नदी में बहे बच्चे का मिला शव पैर फिसलने के कारण नदी में गिरा था

बता दें कि अथर्व नीमा पांचवी क्लास में पढ़ने वाला छात्र था. अथर्व साइकिल से अपने दोस्तों के साथ नदी के तरफ घूमने गया था, तभी संतुलन बिगड़ने से वो नदी में गिर गया था.जिसके बाद बच्चे के नदी में बहने की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया जहां गोताखोरों द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को निकलने के लिए सर्चिंग की जिसके चलते शव को 24 घंटे के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

धार। मनावर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बाकानेर के सामने मान नदी पर बनी पुलिया पर तेज बहाव होने के कारण नाबालिग बालक कल बह गया था. जो आज 24 घंटे बाद ग्राम जलखेड़ा के पास मान नदी की झाड़ियों से उसका शव फंसा मिला.

नदी में बहे बच्चे का मिला शव पैर फिसलने के कारण नदी में गिरा था

बता दें कि अथर्व नीमा पांचवी क्लास में पढ़ने वाला छात्र था. अथर्व साइकिल से अपने दोस्तों के साथ नदी के तरफ घूमने गया था, तभी संतुलन बिगड़ने से वो नदी में गिर गया था.जिसके बाद बच्चे के नदी में बहने की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया जहां गोताखोरों द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को निकलने के लिए सर्चिंग की जिसके चलते शव को 24 घंटे के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

Intro:पांचवी क्लास का बालक मनावर थाने के पुलिस चौकी वाकानेर के सामने मान नदी रपट पुलिया पर तेज बह में बह गया जिसका शॉप 24 घंटे बाद गोताखोर की टीम ने रेस्क्यू कर निकालाBody:धार/मनावर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बाकानेर के सामने मान नदी पर बनी रपट पुलिया पर तेज बहाव होने के कारण नाबालिक बालक अथर्व नीमा कल बह गया था जो आज 24 घंटे बाद ग्राम जलखेड़ा के पास मान नदी की झाड़ियों में उसका शव फंसा मिला बालक साइकल से अपने दोस्तों के साथ नदी तरफ घूमने गया था जिसका का संतुलन बिगड़ने से नदी में गिर गया बालक के नदी में बहने की सूचना पर पुलिस द्वारा गोताखोर की टीम मौके पर बुलाया गोताखोरों द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को निकलने के लिए सर्चिंग की शव 24 घंटे के बाद ढूंढ निकालाConclusion:धार/मनावर थाने के ग्राम बाकानेर में मान नदी पर बनी रपट पुलिया पर पानी के तेज बहाव में ग्राम बाकानेर का नाबालिक बालक अथर्व नीमा गिरने से बह गया था जिसके शव को 24 घंटे बाद गोताखोरों ने ढूंढ निकाला थाना मनावर के पुलिस चौकी बाकानेर की घटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.