धार। मनावर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बाकानेर के सामने मान नदी पर बनी पुलिया पर तेज बहाव होने के कारण नाबालिग बालक कल बह गया था. जो आज 24 घंटे बाद ग्राम जलखेड़ा के पास मान नदी की झाड़ियों से उसका शव फंसा मिला.
बता दें कि अथर्व नीमा पांचवी क्लास में पढ़ने वाला छात्र था. अथर्व साइकिल से अपने दोस्तों के साथ नदी के तरफ घूमने गया था, तभी संतुलन बिगड़ने से वो नदी में गिर गया था.जिसके बाद बच्चे के नदी में बहने की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया जहां गोताखोरों द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को निकलने के लिए सर्चिंग की जिसके चलते शव को 24 घंटे के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.