धार। नगर पालिक मनावर के अधिकारी मवेशियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. ट्रेंचिंग ग्राउंड में बाउंड्री वॉल न होने के कारण हजारों मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. मवेशी दिन भर कूड़ा कचरा और पॉलीथिन खाते रहते हैं. जिसकी वजह से आए दिन उनकी मौत हो रही है, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
नगर पालिका मनावर द्वारा नगर का कूड़ा कचरा डालने के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया गया है. उस ट्रेंचिंग ग्राउंड में मनावर नगर का कूड़ा कचरा डाला जाता है. मगर ट्रेंचिंग ग्राउंड में बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. जिन्हें भगाने के लिए नगरपालिका द्वारा कोई भी कर्मचारी नहीं रहता है.
पिछले दिनों नगरीय प्रशासन के इंदौर के संभागीय संयुक्त संचालक अभय राज गांवकर ने मवेशियों को हटाने के लिए नगरपालिका को निर्देश भी दिए थे. जिसका पालन नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आज तक नहीं किया गया है.