धार। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के विरोध में बिना परमिशन रैली निकालने के मामले में धारा-144 के उल्लंघन करने पर 35 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं रैली में मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि 27 जनवरी को जिले के मनावर में मुस्लिम समाज द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के विरोध में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रैली निकाली थी. और इस रैली की समाज जनों की ओर से प्रशासन ने कोई परमिशन नहीं दी थी. बिना परमिशन की रैली निकाली गई. जिसको लेकर मनावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
बिना परमिशन रैली निकालने पर मनावर पुलिस ने मुस्लिम समाज के 35 लोगों के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन करने का मामला दर्ज हुआ है. वहीं एएसआई शंकरलाल पाटीदार ने बताया कि धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने जिले में धारा-144 लागू की गई थी. जिसका उल्लंघन करते हुए मुस्लिम समाज ने 27 जनवरी को बिना परमिशन रैली निकाली,वहीं रैली में मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.