धार। जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर-1 में स्थित कार्टून बनाने वाली कंपनी की मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिसके चलते लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. कंपनी में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से ही नजर आ रही थी.
कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम कार्टून बनाने वाली कंपनी में लगी आग पर काबू पाती तब तक लाखों रुपए के माल का नुकसान हो चुका था.