ETV Bharat / state

सब्जी विक्रेताओं को रौंदते हुए खेत में जाकर पलटा बुल्डोजर, दो की मौत - सब्जी बेचने वालों को बुल्डोजर ने रौंदा

धार जिले में राऊ बाई पास पर शुक्रवार रात अनियंत्रित बुल्डोजर सब्जी बेचने वालों को रौंदते हुए खेत में जाकर पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

JCB hit vegetable sellers in dhar
सब्जी बेचने वालों को बुल्डोजर ने रौंदा
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:54 PM IST

धार। धार जिले के पीथमपुर के राऊ बाई पास पर शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को बुल्डोजर ने रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत गई. घटना के बाद बुल्डोजर खेत में जा गिरी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बुल्डोजर को खेत से निकलवाया. प्रत्यक्षदर्शी दो लोगों की मौत होने की बात कह रहे हैं.

JCB hit vegetable sellers in dhar
सब्जी बेचने वालों को बुल्डोजर ने रौंदा

पीथमपुर राऊ बाई पास पर टीही फाटे पर देर शाम असंतुलित बुल्डोजर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को रौंदते हुए खेत में जाकर पलट गई. जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर मौजूद मूलचंद चौधरी का कहना है कि शाम को एक बुल्डोजर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को रौंद दी थी, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतकों में मूलचंद पवार और गोपाल सोलंकी हैं, जबकि पुलिस भी दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है.

धार। धार जिले के पीथमपुर के राऊ बाई पास पर शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को बुल्डोजर ने रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत गई. घटना के बाद बुल्डोजर खेत में जा गिरी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बुल्डोजर को खेत से निकलवाया. प्रत्यक्षदर्शी दो लोगों की मौत होने की बात कह रहे हैं.

JCB hit vegetable sellers in dhar
सब्जी बेचने वालों को बुल्डोजर ने रौंदा

पीथमपुर राऊ बाई पास पर टीही फाटे पर देर शाम असंतुलित बुल्डोजर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को रौंदते हुए खेत में जाकर पलट गई. जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर मौजूद मूलचंद चौधरी का कहना है कि शाम को एक बुल्डोजर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को रौंद दी थी, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतकों में मूलचंद पवार और गोपाल सोलंकी हैं, जबकि पुलिस भी दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.