ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सहायिका ने सुपरवाइजर पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप - सिंघाना गांव

धार जिले की मनावर तहसील के सिंघाना गांव में आंगनबाड़ी सहायिका ने सुपरवाइजर पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

bribe-allegation-on-aganwari-supervisor
आंगनबाड़ी सहायिका
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:25 PM IST

धार। जिले की मनावर तहसील के सिंघाना गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने सुपरवाइजर पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं. सहायिका के मुताबिक सुपरवाइजर ने उसे रिश्वत न देने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता था. जिसका सदमा सहायिका सहन नहीं कर पाई और वह बेहोश हो गई.

आंगनबाड़ी सहायिका ने सुपरवाइजर पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप


आनन-फानन में सहायिका को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां स्थानीय विधायक हीरालाल अलावा और एसडीएम उससे मिलने अस्पताल पहुंचे. एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

धार। जिले की मनावर तहसील के सिंघाना गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने सुपरवाइजर पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं. सहायिका के मुताबिक सुपरवाइजर ने उसे रिश्वत न देने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता था. जिसका सदमा सहायिका सहन नहीं कर पाई और वह बेहोश हो गई.

आंगनबाड़ी सहायिका ने सुपरवाइजर पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप


आनन-फानन में सहायिका को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां स्थानीय विधायक हीरालाल अलावा और एसडीएम उससे मिलने अस्पताल पहुंचे. एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

Intro:मनावर विधानसभा के ग्राम सिंघाना की आंगनवाड़ी में पदस्थ साईका ने सुपरवाइजर पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप नहीं देने पर सुपरवाइजर ने साईका को नौकरी से हटाने की दी धमकी जिसको लेकर साइका हुई बेहोश जिसे मनावर के शासकीय अस्पताल में किया भर्तीBody:धार/मनावर विधानसभा के ग्राम सिंघाना की आंगनवाड़ी में पदस्थ साईंका गिरजा नामदेव से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर बनु चौहान द्वारा डिवटी पर लेट आने व आडिट के नाम पर 1 हजार रुपये की मांग करी जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ व साईंका को सुपवाइजर ने नोकरी से निकालने की दी धमकी साईंका हुई बेहोस जिसे 108 की मदद से मनावर के शासकीय अस्पताल में किया भर्ती डॉ के इलाज के बाद साईंका को आया होश जिसे देखने पहुचे विधायक डा हीरालाल अलावा व एसडीएम सत्यनारायण दर्रो अस्पताल साईका ने विधायक को बताया सुपरवाइजर द्वारा 1 हजार रुपये की मांग करी नही देने पर मुझे नोकरी से निकाल देने की धमकी दी विधायक ने कार्यवाही का दिया आश्वासन
बाइट-01-डॉ हीरालाल अलावा विधायक मनावर
बाइट-02-गिरजा नामदेव साईका
बाइट-03-लीना शिंदे आशा कार्यकर्ताConclusion:धार/मनावर विधानसभा के ग्राम सिंघाना की आंगनवाड़ी में पदस्त साइका गिरजा नामदेव डिवटी के समय हुई बेहोश साइका को मनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती साईंका को सुपरवाइजर ने नोकरी से निकालने की दी धमकी जिसको लेकर साईंका हुई बेहोश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.