धार। मनावर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कमलनाथ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया. मनावर के गांधी चौराहे पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बमघेल और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कमलनाथ का पुतला जलाया.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा की कमलनाथ ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश और प्रदेश के छोटे कारीगरों और कारोबारियों की रोजी-रोटी छीन ली.
कांग्रेस ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह कृत्य अपराध है. इसलिए आज बीजेपी पूरे प्रदेश में कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चीन के राष्ट्रपति और उनका पुतला जला रही है.