ETV Bharat / state

धार नगर पालिका पर भाजपा का कब्जा, नेहा बोड़ाने अध्यक्ष तो मयंक महाले बने उपाध्यक्ष, चुनावी वादे पूरे करने की बात दोहराई

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 10:34 AM IST

धार नगर पालिका में भाजपा ने एक बार फिर सत्ता हासिल कर ली है. यहां पार्टी प्रत्याशी नेहा महेश बोड़ाने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई हैं जबकि मयंक महाले उपाध्यक्ष चुने गए हैं. परिणाम आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.

bjp won dhar
धार नगर पालिका पर भाजपा का कब्जा

धार। भरसक प्रयासों के बावजूद कांग्रेस धार नगर पालिका की सत्ता से बाहर हो गई है. रविवार को यहां अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नेहा महेश बोड़ाने चुन ली गईं. वहीं, भाजपा के ही मयंक महाले उपाध्यक्ष बने हैं. इस जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहरभर में जुलूस निकाला. आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी.

30 में से 19 मत हासिल कर नेहा बनीं अध्यक्ष : धार नगर पालिका में दोबारा भाजपा राज शुरू हो गया है. पार्टी से अधिकृत उम्‍मीदवार के तौर पर श्रीमती नेहा महेश बोड़ाने 30 में से 19 मत प्राप्त कर अध्यक्ष बन गई हैं. उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की श्रीमती मीना शांतु डोड को 10 वोट ही मिल पाए. वहीं, 1 वोट निरस्त हो गया. उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के ही अधिकृत उम्मीदवार मयंक महाले ने 30 में से 20 मत हासिल किए। निर्वाचन अधिकारी कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा ने संबंधित परिणामों की घोषणा कर प्रमाणपत्र सौंपे. बता दें कि धार नगर पालिका में पार्षद पदों के लिए 20 जनवरी को मतदान हुआ था जबकि 23 जनवरी को रिजल्ट आया था.

धार नगर पालिका पर भाजपा का कब्जा

MP: मंत्रीजी के साथ हादसा, लोगों ने लगाई खुजली की पत्ती! उतारा कुर्ता, मंगाया साबुन धोने लगे हाथ-पैर Video Viral

खूब मनाया जीत का जश्न : परिणाम की घोषणा होते ही नगर पालिका परिसर ढोल-ढमाकों से गूंज उठा. भाजपा कार्यकर्ता थिरकने लगे. पटाखे जलाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. नगर पालिका परिसर से विजय जुलूस निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा. खास रणनीति और संगठन स्तर पर मजबूती के चलते भाजपा ने नगर पालिका धार में पांच साल का सूखा खत्‍म करते हुए यह जीत दर्ज की है.

कमलनाथ को भावी सीएम बताने पर अजय सिंह को ऐतराज, गुटबाजी से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस

धार का विकास ही लक्ष्य : नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष श्रीमती नेहा बोड़ाने ने कहा, 'हम सभी पार्षद मिलकर धार के विकास के लिए काम करेंगे। धार को मध्यप्रदेश में नंबर 1 शहर बनाने के लिए प्रयास करेंगे.' बीएससी ग्रेजुएट नेहा पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. वार्ड नम्बर 2 से नेहा ने 525 मतों से जीत दर्ज की थी. वहीं, उपाध्यक्ष बने मयंक महाले ने कहा, 'यह भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत है. पार्टी की टिकट पर चुनकर आए पार्षदों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. अब हम सब मिलकर धार के विकास के लिए प्रयास करेंगे.'

धार। भरसक प्रयासों के बावजूद कांग्रेस धार नगर पालिका की सत्ता से बाहर हो गई है. रविवार को यहां अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नेहा महेश बोड़ाने चुन ली गईं. वहीं, भाजपा के ही मयंक महाले उपाध्यक्ष बने हैं. इस जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहरभर में जुलूस निकाला. आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी.

30 में से 19 मत हासिल कर नेहा बनीं अध्यक्ष : धार नगर पालिका में दोबारा भाजपा राज शुरू हो गया है. पार्टी से अधिकृत उम्‍मीदवार के तौर पर श्रीमती नेहा महेश बोड़ाने 30 में से 19 मत प्राप्त कर अध्यक्ष बन गई हैं. उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की श्रीमती मीना शांतु डोड को 10 वोट ही मिल पाए. वहीं, 1 वोट निरस्त हो गया. उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के ही अधिकृत उम्मीदवार मयंक महाले ने 30 में से 20 मत हासिल किए। निर्वाचन अधिकारी कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा ने संबंधित परिणामों की घोषणा कर प्रमाणपत्र सौंपे. बता दें कि धार नगर पालिका में पार्षद पदों के लिए 20 जनवरी को मतदान हुआ था जबकि 23 जनवरी को रिजल्ट आया था.

धार नगर पालिका पर भाजपा का कब्जा

MP: मंत्रीजी के साथ हादसा, लोगों ने लगाई खुजली की पत्ती! उतारा कुर्ता, मंगाया साबुन धोने लगे हाथ-पैर Video Viral

खूब मनाया जीत का जश्न : परिणाम की घोषणा होते ही नगर पालिका परिसर ढोल-ढमाकों से गूंज उठा. भाजपा कार्यकर्ता थिरकने लगे. पटाखे जलाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. नगर पालिका परिसर से विजय जुलूस निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा. खास रणनीति और संगठन स्तर पर मजबूती के चलते भाजपा ने नगर पालिका धार में पांच साल का सूखा खत्‍म करते हुए यह जीत दर्ज की है.

कमलनाथ को भावी सीएम बताने पर अजय सिंह को ऐतराज, गुटबाजी से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस

धार का विकास ही लक्ष्य : नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष श्रीमती नेहा बोड़ाने ने कहा, 'हम सभी पार्षद मिलकर धार के विकास के लिए काम करेंगे। धार को मध्यप्रदेश में नंबर 1 शहर बनाने के लिए प्रयास करेंगे.' बीएससी ग्रेजुएट नेहा पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. वार्ड नम्बर 2 से नेहा ने 525 मतों से जीत दर्ज की थी. वहीं, उपाध्यक्ष बने मयंक महाले ने कहा, 'यह भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत है. पार्टी की टिकट पर चुनकर आए पार्षदों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. अब हम सब मिलकर धार के विकास के लिए प्रयास करेंगे.'

Last Updated : Feb 13, 2023, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.