धार। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर वर्तमान शिवराज सरकार का दुष्प्रचार करने के मामले को लेकर जिले के धामनोद बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल 31 मार्च 2020 को धामनोद थाना क्षेत्र के दूधी गांव में बुजुर्ग सुंदरलाल की मृत्यु हो गई थी, इसी को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया और बुजुर्ग सुंदरलाल की मौत को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करते हुए घटना की निंदा की व जांच की मांग की, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई, तो परिवारवालों व स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर पता चला कि सुंदरलाल की मृत्यु भूख की वजह से नहीं, बल्कि शराब पीने की वजह से हुई है. वहीं जांच में यह बात भी सामने आई कि मृतक सुंदरलाल पेंशन धारी था और वह 3 माह का राशन भी ले चुका था.
इसके बाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष सतीश चौधरी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, जिसको लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही है.