ETV Bharat / state

धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतर सिंह दरबार ने किया मतदान,बसपा उम्मीदवार ने भी डाला वोट

धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने गृह ग्राम लुंहेरा में परिवार संग मतदान किया. बसपा उम्मीवार गलसिंह कवचे नें भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

author img

By

Published : May 19, 2019, 12:43 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी छतर सिंह दरबार ने परिवार संग डाला वोट

धार। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है. धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने गृह ग्राम लुंहेरा में परिवार संग मतदान किया .वहीं बसपा के उम्मीदवार गलसिंह कवचे ने भी अपना वोट डाला.

धार-महू लोकसभा सीट पर मतदान

धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे. केंद्र 50 पर प्रत्याशी छतरसिंह ने परिवार के साथ कतार में लगकर मतदान किया. मतदान करने के बाद छतरसिंह दरबार ने प्रचंड मतों से जिताने का दावा किया है हालांकि वहीं बसपा से प्रत्याशी गूलसिंग कवचे ने जीत का दावा किया हैं.

धार। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है. धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने गृह ग्राम लुंहेरा में परिवार संग मतदान किया .वहीं बसपा के उम्मीदवार गलसिंह कवचे ने भी अपना वोट डाला.

धार-महू लोकसभा सीट पर मतदान

धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे. केंद्र 50 पर प्रत्याशी छतरसिंह ने परिवार के साथ कतार में लगकर मतदान किया. मतदान करने के बाद छतरसिंह दरबार ने प्रचंड मतों से जिताने का दावा किया है हालांकि वहीं बसपा से प्रत्याशी गूलसिंग कवचे ने जीत का दावा किया हैं.

Intro:रिपोर्टर अशोक पाटीदार विधानसभा मनावर
8966927730
Mp-dhr-manawar-19 matdan-ashok patidar-19.05.19

धार महू 25 के लोकसभा प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने ग्रह ग्राम लुंहेरा सड़क में परिवार के साथ किया मतदान तो वहीं बसपा के उम्मीदवार गलसिंह कवचे ने भी किया मतदान दोनों ने जीत का किया दावाBody: धार महू लोकसभा क्रमांक 25 के 7 उम्मीदवारों में भाजपा प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र 50 पर आम जनता की तरह मतदाताओ के साथ कतार में लग कर अपने सामान्य मतदाता का परिचय कतार में लग कर दिया वही अपने मतदान की बारी का इंतजार करते हुए सहपरिवार ने किया मतदान छतरसिंह दरबार ने अपने ग्रह गांव ग्राम लुंहेरा सड़क के मतदान केंद्र 50 पर अपने परिवार के साथ किया मतदान सुबह पहली किरण के साथ परिजनों के साथ लाइन में लगकर मतदान किया वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गुलसिंह कवचे ने भी अपना मतदान मनावर नगर के मतदान केंद्र 78 पर अपना मतदान किया वहीं छतर सिंह दरबार ने प्रचंड मत से जितने की बात कही व केंद्र में कमल का परचम लहराएगा व बहुजन समाज पार्टी के गूलसिंग कवचे ने भी अपना जीवन परिचय देते हुए धार जिले में बहुजन समाज पार्टी की जीत का दावा किया है अब देखने वाली बात है आज इन सभी सातों प्रत्यासियो के नसीब मशीन में कैद हो जाएंगे
बाइट-01-छतरसिंह दरबार भाजपा प्रतियासी धार महू लोकसभा
बाइट-02-गलसिंह कवचे बसपा प्रतियासी धार महूConclusion:एंकर - धार महू लोकसभा क्रमांक 25 के भाजपा प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने परिवार के साथ मतदान किया मनावर विधानसभा क्रमांक 199 के मतदान केंद्र 50 पर मतदान किया तो धार महू के बसपा के प्रत्यासी गलसिंह कवचे ने मनावर नगर के वार्ड नम्बर 3 के मतदान केंद्र 78 पर अपना मतदान कर विजय की बात कही धार महू के सातों प्रत्यासियो की किस्मत ईवीएम मशीन में आज कैद हो जाएगी विधानसभा मनावर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.