धार। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है. धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने गृह ग्राम लुंहेरा में परिवार संग मतदान किया .वहीं बसपा के उम्मीदवार गलसिंह कवचे ने भी अपना वोट डाला.
धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे. केंद्र 50 पर प्रत्याशी छतरसिंह ने परिवार के साथ कतार में लगकर मतदान किया. मतदान करने के बाद छतरसिंह दरबार ने प्रचंड मतों से जिताने का दावा किया है हालांकि वहीं बसपा से प्रत्याशी गूलसिंग कवचे ने जीत का दावा किया हैं.