धार। अमझेरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई. पिकअप में बियर की दर्जनों पेटी रखी हुईं थीं, जो हादसे के बाद चकना चूर हो गईं और बियर फूट गईं. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि कार में सवार उसका साथी मौके से फरार बताया गया है.
ये हादसा अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्वाल मगरी के पास हुआ है. जानकारी लगते ही डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर शोऐब खान को निजी अस्पताल में एडमिट कराया है, मामले में अमझेरा पुलिस जांच कर रही है. घटना स्थल पर बियर की बोतलें टूटी पड़ी हैं. बताया गया है कि पिकअप तेज गति से आ रही थी और अनियंत्रित होकर पलट गई.