ETV Bharat / state

अधिकारी बने चोर! एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री कर रहे बिजली चोरी - कार्यपालन अधिकारी

मनावर एमपीईबी में पदस्थ वरिष्ठ कार्यपालन यंत्री राजकुमार अग्रवाल चोरी की बिजली चला रहा है. कार्यपालन यंत्री ने मनावर उपजेल के ट्रांसफार्मर से 500 मिटर केबल लगाकर बिजली अपने निजी निवास पर लगाई.

executive engineer house
कार्यपालन यंत्री का घर
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 8:15 PM IST

धार। विद्युत चोरी की घटनाओं पर विद्युत मंडल सख्ती से कार्रवाई करता है. कोई आम आदमी बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो बिजली विभाग तगड़ा जुर्माना भी वसूलता है. लेकिन जब विद्युत विभाग का कोई बड़ा अधिकारी ही विद्युत चोरी करता पकड़ा जाए तो उसके साथ क्या होगा. जी हां ऐसा ही कुछ एक मामला धार जिले के मनावर में सामने आया है. यहां मनावर एमपीईबी में पदस्थ मुख्य कार्यपालन यंत्री राजकुमार अग्रवाल खूद बिजली की चोरी करते है.

कार्यपालन यंत्री राजकुमार अग्रवाल

स्मार्ट टेक्नोलॉजी होने के बाद भी 40 फीडर से हो रही बिजली चोरी

निजी घर में हो रही चोरी

मनावर एमपीईबी में पदस्थ मुख्य कार्यपालन यंत्री राजकुमार अग्रवाल मनावर की आम्रपाली कॉलोनी में रहते हैं. इस मकान से करीब 500 मीटर की दूरी पर उप जेल परिसर में लगी बिजली की डीपी लगी है. इस डीपी से केबल के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रवाल अपने निजी घर में बिजली का उपयोग करते है. जिसमें ना तो मीटर लगा है और ना ही विधिवत कोई कनेक्शन लिया गया है. जबकि मकान में कॉलोनी के द्वारा विद्युत कनेक्शन भी लगाया गया है. जब राजकुमार अग्रवाल से मकान में विद्युत चोरी करने की बात पूछी तो उनके चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी. उनकी बोली का अंदाज बदल गया साथ ही बोलने के पहले भी सोचते रहे फिर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही.

धार। विद्युत चोरी की घटनाओं पर विद्युत मंडल सख्ती से कार्रवाई करता है. कोई आम आदमी बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो बिजली विभाग तगड़ा जुर्माना भी वसूलता है. लेकिन जब विद्युत विभाग का कोई बड़ा अधिकारी ही विद्युत चोरी करता पकड़ा जाए तो उसके साथ क्या होगा. जी हां ऐसा ही कुछ एक मामला धार जिले के मनावर में सामने आया है. यहां मनावर एमपीईबी में पदस्थ मुख्य कार्यपालन यंत्री राजकुमार अग्रवाल खूद बिजली की चोरी करते है.

कार्यपालन यंत्री राजकुमार अग्रवाल

स्मार्ट टेक्नोलॉजी होने के बाद भी 40 फीडर से हो रही बिजली चोरी

निजी घर में हो रही चोरी

मनावर एमपीईबी में पदस्थ मुख्य कार्यपालन यंत्री राजकुमार अग्रवाल मनावर की आम्रपाली कॉलोनी में रहते हैं. इस मकान से करीब 500 मीटर की दूरी पर उप जेल परिसर में लगी बिजली की डीपी लगी है. इस डीपी से केबल के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रवाल अपने निजी घर में बिजली का उपयोग करते है. जिसमें ना तो मीटर लगा है और ना ही विधिवत कोई कनेक्शन लिया गया है. जबकि मकान में कॉलोनी के द्वारा विद्युत कनेक्शन भी लगाया गया है. जब राजकुमार अग्रवाल से मकान में विद्युत चोरी करने की बात पूछी तो उनके चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी. उनकी बोली का अंदाज बदल गया साथ ही बोलने के पहले भी सोचते रहे फिर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.