ETV Bharat / state

खंडहर हो रहे अश्मधा फॉसिल्स पार्क की कब बदलेगी तस्वीर?

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 6:14 PM IST

धार जिला पंचायत के द्वारा पर्यटन नगरी मांडव में लाखों की लागत से बनाया गया अश्मधा फॉसिल्स पार्क समय के साथ-साथ खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. प्रशासन की उदासीनता की वजह से इसकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.

कब बदलेगी पार्क की तस्वीर?

धार। पर्यटन नगरी मांडव में अश्मधा फॉसिल्स पार्क लाखों की लागत ने बनाया गया था, लेकिन प्रशासन की उदासीनता की वजह से इसकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. इस पार्क में डायनासोर के अंडे और लाखों साल पुराने पेड़-पौधों के जीवाश्म संग्रहित किए गए हैं. लेकिन सही रख रखाव ना होने के कारण वक्त के साथ ये पार्क खंडहर में तब्दील होता जा रहा है.

कब बदलेगी पार्क की तस्वीर?

अगले महीने होना है मांडव उत्सव
बता दें कि दिसंबर महीने में पर्यटन नगरी मांडव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मांडव उत्सव का आयोजन होने वाला है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. खंडहर में तब्दील हो रहे अश्मधा फॉसिल्स पार्क की हालत देखते हुए धार जिला पंचायत सी.ई.ओ संतोष वर्मा ने अश्मधा फॉसिल्स पार्क का दौरा किया और पार्क की तस्वीर को बदलने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

क्या बदलेगी तस्वीर ?
अनुमान लगाया जा रहा है कि मांडव उत्सव के पहले खंडर में तब्दील हो चुके अश्मधा फॉसिल्स पार्क कि तस्वीर अब बदल जाएगी और पार्क फिर से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा, अब देखने वाली बात ये है कि कब तक इस पार्क की किस्मत बदलती है.

धार। पर्यटन नगरी मांडव में अश्मधा फॉसिल्स पार्क लाखों की लागत ने बनाया गया था, लेकिन प्रशासन की उदासीनता की वजह से इसकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. इस पार्क में डायनासोर के अंडे और लाखों साल पुराने पेड़-पौधों के जीवाश्म संग्रहित किए गए हैं. लेकिन सही रख रखाव ना होने के कारण वक्त के साथ ये पार्क खंडहर में तब्दील होता जा रहा है.

कब बदलेगी पार्क की तस्वीर?

अगले महीने होना है मांडव उत्सव
बता दें कि दिसंबर महीने में पर्यटन नगरी मांडव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मांडव उत्सव का आयोजन होने वाला है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. खंडहर में तब्दील हो रहे अश्मधा फॉसिल्स पार्क की हालत देखते हुए धार जिला पंचायत सी.ई.ओ संतोष वर्मा ने अश्मधा फॉसिल्स पार्क का दौरा किया और पार्क की तस्वीर को बदलने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

क्या बदलेगी तस्वीर ?
अनुमान लगाया जा रहा है कि मांडव उत्सव के पहले खंडर में तब्दील हो चुके अश्मधा फॉसिल्स पार्क कि तस्वीर अब बदल जाएगी और पार्क फिर से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा, अब देखने वाली बात ये है कि कब तक इस पार्क की किस्मत बदलती है.

Intro:खंडहर में तब्दील हो चुके अश्मधा फॉसिल्स पार्क जिला प्रशासन को याद आया,मांडव उत्सव से पहले बदल सकती है अश्मधा फॉसिल्स पार्क की तस्वीर


Body:पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार जिला पंचायत द्वारा पर्यटन नगरी मांडव में अश्मधा फॉसिल्स पार्क लाखों की लागत से बनाया गया था ,जिसमे डायनासोर के अंडे ओर लाखों वर्ष पुराने पेड़-पौधों के जीवाश्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संग्रहित किए गए थे ,जो समय के साथ-साथ जवाब दारो कि अनदेखी के चलते खंडहर में तब्दील हो गये,दिसंबर माह में पर्यटन नगरी मांडव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मांडव उत्सव का आयोजन होने वाला है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है इसी तैयारियों में खंडहर में तब्दील हो चुके मांडव में स्थित अश्मधा फॉसिल्स पार्क की याद जिला प्रशासन को आई है,चूंकि अश्मधा फॉसिल्स पार्क कि देख-रेख ओर संचालन कि जिम्मीदारी जिला पंचायत धार कि है, इसी के चलते धार जिला पंचायत सी.ई.ओ संतोष वर्मा ने खंडहर में तब्दील हो चुके अश्मधा फॉसिल्स पार्क का दौरा किया और अश्मधा फॉसिल्स पार्क की तस्वीर को बदलने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश इंजीनियर और आर्किटेक्ट को दिए अनुमान लगाया जा रहा है कि मांडव उत्सव के पहले खंडर तब्दील हो चुके अश्मधा फॉसिल्स पार्क तस्वीर बदल जाएगी और वह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन इस और कितना सफल होता है।


Conclusion:बाइट-01- संतोष वर्मा- जिला पंचायत सी.ई.ओ धार
Last Updated : Nov 23, 2019, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.