धार। अमझेरा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर पिस्तौल की नोक पर लूट करने वाले तीन कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1.50 लाख रुपये, एक देशी पिस्टल, एक बाइक जब्त की है.
दरसअल, 4 फरवरी को दो बाइक पर सवार चार आरोपी मुकेश, दिलीप, उमेश और सद्दाम ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट अरुण पाटीदार से पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे. जिसकी शिकायत अरुण पाटीदार ने पुलिस से की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मुकेश, दिलीप और उमेश को गिरफ्तार किया और इनके पास से लुटे गये डेढ़ लाख रुपए, एक देशी पिस्टल और एक बाइक जब्त की है.
इन तीनों आरोपियों ने पुलिस कि पूछताछ में अरुण पाटीदार के साथ में लूट की घटना को अंजाम देने का जुर्म कबूला है, इनका एक साथी सद्दाम अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.