धार। जहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, तो वहीं जिले में कोरोना वायरस से 96 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 70 रोगी कोरोना वायरस से जंग जीत, पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. हालांकि इस बीमारी से अब तक दो लोगों की जान चली गई है.
कोरोना के 24 एक्टिव केस
धार में अब कोरोना वायरस से संक्रमित 24 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 20 रोगियों का इलाज महाजन अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है. वहीं चार रोगियों का इलाज इंदौर में जारी है.
9 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर
कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने 9 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिले में 23 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए थे, जिसमें से 9 क्षेत्रों को अब कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है, जिसमें जानकीनगर शहरी क्षेत्र, एलआईजी कॉलोनी, अर्जुन कॉलोनी, खादानखुर्द तिरला गांव, बलाई मोहल्ला तिरला, अभिनंदन कॉलोनी कूक्षी, कलवानी मनावर गांव, बघेल कॉलोनी गंधवानी, दोगड़िया पिपली गंधवानी गांव शामिल है.
3 सप्ताह से नहीं मिली कोई भी कोरोना मरीज
इन क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिलने के बाद 3 सप्ताह तक कोई नया संक्रमित केस नहीं पाया गया. इसी के चलते शासन की गाइडलाइन के अनुसार इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है, जिसके निर्देश कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने जारी किए हैं.
कर्फ्यू जारी
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रशासन ने धार नगर सहित धरमपुरी, कुक्षी और बदनावर में कर्फ्यू जारी किया है, जो अभी भी जारी है. यह निर्णय कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लिया गया है.