धार। मनावर विधानसभा क्षेत्र के टोंकी गांव में सीमेंट फैक्ट्री बनने के बाद ओवरलोड वाहन निकलने से मनावर से गुजरने वाला नेशनल हाइवे गड्डों में तब्दील हो गया है, जबकि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसका खामियाजा रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों और ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.
इस रोड से लगभग 60 से 65 गांव जुड़े हैं, लेकिन गड्ढों की वजह से कई गाड़ियां फंस जाती हैं, इसके करीब एक प्राइवेट स्कूल भी संचालित हो रहा है, जिसमें मनावर के लगभग 400 बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं, रोड पर गड्ढे अधिक होने से गाड़ियों के पलटने का भी डर बना रहता है.
इस रोड को लेकर ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने कई बार चक्काजाम भी किया और ज्ञापन भी दिया, लेकिन अब तक प्रशासन नहीं जागा है. जब रोड को लेकर विधायक हीरालाल अलावा से बात की तो उन्होंने सीएम से बात कर कार्रवाई का आश्वाशन दिया है, वहीं एसडीएम ने दो दिनों में रोड सुधरवाने की बात कही है.