धार। जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत ओसारीपुरा गांव में एक नाबालिक लड़की की आग में झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है.
एस.आई साधना भावसार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची थी, जहां पर पुलिस को लड़की मृत हालत में मिली. लड़की किस कारण से जली, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.