धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को जिले में मनावर एसडीओपी सहित नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 66 हो चुकी है. जिन लोगों की कोविड- 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें तीन केस मनावर के बताए जा रहे हैं, वहीं दो केस धार और दो बदनावर तहसील के हैं, साथ ही एक-एक केस गंधवानी और घाटाबिल्लोद का है.
16 जुलाई तक धार में 5,990 लोगों की कोविड- 19 जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 4,623 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, जबकि 250 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 176 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. अब तक जिले में कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक हजार लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 66 है, जिसमें से 15 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है, तो वहीं 51 मरीजों का उपचार जिले मे ही किया जा रहा है.