धार। जिले के सरदारपुर तहसील में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर दिन संक्रमित मरीजों की रफ्तार बढ़ती जा रही है. एक बार फिर से सरदारपुर में 9 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इन 9 मरीजों में से 7 राजगढ़, ग्राम फुलगावड़ी से 1 और ग्राम अमझेरा से 1 पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसकी जानकारी सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा ने दी है.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ में जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, उनमें से कुछ लोग पहले से ही संक्रमित होटल संचालक के परिजन हैं जो क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती है. वहीं कुछ पॉजिटिव जवाहर मार्ग निवासी हैं, जिनमे से कुछ इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं ग्राम अमझेरा के अम्बिका रोड निवासी 11 वर्षीय बालक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह ग्राम फुलगावड़ी के एक 47 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमे से कुछ संक्रमित मरीज पहले से ही क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती हैं.