धार। जिले से राहत की खबर सामने आई है जहां एक साथ 72 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है और उन्हें घर भेज दिया गया है. वहीं 27 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 607 हो गई है.
27 सितंबर तक धार में 34661 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 31344 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है वहीं 2202 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अबतक 1566 मरीज कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और घर जा चुके हैं.
जिले में कोरोना संक्रमण से अबतक 29 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 607 हो गई है. वहीं 165 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और 407 मरीजों का इलाज धार के अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है. साथ ही 35 मरीजों का इलाज इंदौर में जारी है.